नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी के शाहबाद डेयरी इलाके में आग लगने के कारण करीब 70 झोपड़ियां उसमें जलकर राख हो गईं. यह जानकारी पुलिस ने दी. इस घटना की सूचना बुधवार देर रात को मिली, जिसके बाद करीब 26 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था. अग्निशमन कर्मचारियों ने गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे आग पर काबू पाया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें बुधवार की रात को 11.30 बजे फोन आया. आग में जली छोटी-छोटी झोपड़ियों में लोग ज्यादातर स्क्रैप का काम करते थे. आग लगने के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. "
घटना की सूचना के बाद सबसे पहले छह दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था, लेकिन बाद में इस आग को नियंत्रित करने के लिए और अधिक दमकल गाड़ियां भेजी गईं.
वहीं रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि में दिल्ली गेट क्षेत्र में आग की बड़ी घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.