दिल्ली: लड़की को वश मे करने के लिए दी उल्लू की बलि, अब पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने बताया की ट्रक ड्राइवर ने एक महिला को आकर्षित करने के लिए उल्लू की बलि दी. पुलिस ने पशु क्रूरता और हत्या के आरोप में कन्हैया नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सुल्तानपुरी इलाके से 40 साल के ट्रक ड्राइवर को काले जादू करने के लिए एक उल्लू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने एक महिला को आकर्षित करने के लिए उल्लू की बलि दी. पुलिस ने पशु क्रूरता और हत्या के आरोप में कन्हैया नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. भारत के पशु कल्याण बोर्ड से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा. उन्हें उसके घर के एक कूलर में उल्लू का शव मिला.
आरोपी कन्हैया ने बताया कि उसे एक लड़की पसंद है और वह उसे आकर्षित करना चाहता था. उसे यह पता चला था कि उल्लू बलि देने से उसे इस काम में मदद मिलेगी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने इस बारे में यूट्यूब पर वीडियो देखा था. जिसमें उल्लू की बलि के बारे में बताया गया था. कन्हैया ने यह भी बताया कि उसने दीवाली की रात बलि दी थी लेकिन, अगले दिन उसके पिता की मौत हो गई. उसके बाद भी वो ये तंत्र क्रिया करता रहा.
वहीं इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है लेकिन वो एक लड़की को तंत्र क्रिया से अपने वश में करना चाहता था. आरोपी के पड़ोसियों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
उल्लू की पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट ने कहा गया है कि पक्षी कई पंचर घावों के कारण मर गया. आरोपी ने पहले उल्लू के पंजे को चाकू से काटा था, जिसके बाद उसने उसके यकृत और फेफड़ों को सुइ से छेद डाला था. आरोपी का कहना है कि उसे उल्लू घायल हालत में मिला था. जिसे वो अपने घर ले आया. लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है उल्लू को सिर्फ वही चोट लगी थी जो आरोपी ने उसे दी थी.
यह भी देखें: