नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में एक फैक्ट्री की इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली के मोतीनगर के सुदर्शन पार्क के पास D ब्लॉक में घर के अंदर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से छत गिरने से कुछ लोगों के दबे होने की भी खबर है. पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर है. मलबे में 12 लोगों के दबे होने की आशंका है.





खबरों के मुताबिक इमारत में फैन बनाने की फैक्ट्री है. फैक्ट्री के अंदर कंप्रेसर में ब्लास्ट हुआ है जिसकी वजह से फैक्ट्री की छत टूटकर गिर गई. राहत और बचाव का कार्य जारी है. एनडीआरएफ़ की तरफ़ से स्निफ़र डॉग्स को घटनास्थल पर लाया गया है.


पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग को रात आठ बजकर 48 मिनट पर इस संबंध में सूचना मिली थी और दमकल की आठ गाड़ियों को एंबुलेंसों के साथ मौके पर भेजा गया था. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया, ''एलपीजी सिलेंडर विस्फोट की यह घटना सुदर्शन पार्क क्षेत्र में हुई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल थी.


यहां देखें वीडियो