नई दिल्ली: दिल्ली में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगातार हो रही सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों के संगठन कैट ने आज दिल्ली व्यापार बंद करने की घोषणा की है. कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बंद की घोषणा करते हुए कहा है कि शीर्ष न्यायालय के आदेश की आड़ में "दिल्ली नगर निगम कानून 1957" के मूलभूत प्रावधानों को ताक पर रख सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है.


व्यापारियों ने मांग की है इस बात की जांच की जाए कि क्यों व्यापारियों को उनके अधिकार से वंचित रखते हुए सीलिंग की जा रही है. बयान में कहा गया है कि यह एक व्यापार बंद है और इसीलिए दिल्ली के सभी बाजारों में दुकानों के शटर बंद रहेंगे और कोई भी कारोबार नहीं होगा.

वहीं, आम आदमी पार्टी ने व्यापारियों के साथ खड़े होने का एलान किया है. आम आदमी पार्टी आज सड़कों पर उतरेगी. पार्टी की तरफ़ से इस व्यापक बंद का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली संयोजक गोपाल राय करेंगे.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता व्यापारियों के साथ मिलकर सभी 70 विधानसभाओं में अपना विरोध दर्ज़ कराएंगे. 29 जनवरी को व्यापारियों के साथ आम आदमी पार्टी विरोध में संसद मार्च भी करेगी.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने साल 2006 में अवैध निर्माण की सीलिंग करने के आदेश जारी किए थे. इस आदेश पर बवाल बढ़ता देख केंद्र सरकार साल 2006 में ही दिल्ली स्पेशल प्रोविजन बिल लाई. इस बिल के तहत तब तक बन चुकी अवैध इमारतों को सीलिंग के दायरे से बाहर कर दिया गया. अब जुलाई 2014 के बाद हुए अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है.