Delhi: AAP ने कूड़े के रावण का पुतला जलाकर किया MCD के खिलाफ प्रदर्शन, विधायक आतिशी ने बीजेपी को दिया ये संदेश
Atishi Marlena on BJP: आप विधायक आतिशी ने बीजेपी (BJP) को संदेश देते हुए कहा कि जिस तरह दशहरे पर रावण को जलाकर बुराई को खत्म करते हैं, इस बार MCD चुनाव में जनता बीजेपी को खत्म करना चाहती है.
Delhi AAP on MCD: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कूड़े के रावण का पुतला दहन किया. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी दिल्ली कूड़ा कूड़ा हो गई है. बीजेपी ने हर तरफ कूड़ेदान बना दिए. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से 3500 जगहों पर सांकेतिक रूप से कूड़े के रावण के पुतले जलाए गए. 'आप' (AAP) का कहना है कि एमसीडी (MCD) पर काबिज बीजेपी साफ सफाई में विफल हुई है और पूरी दिल्ली कूड़ा कूड़ा हो गयी है.
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) ने हर तरफ कूड़ेदान बना दिए हैं. ये एक सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन है. कालकाजी से आप विधायक आतिशी मार्लेना ने श्रीनिवास पुरी पुलिस चौकी के पीछे कूड़े से बने रावण के पुतले को जलाया.
कूड़े से बने रावण को जलाकर MCD का विरोध
कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने एबीपी न्यूज से बातचीत की और जब उनसे पूछा गया कि इस विरोध प्रदर्शन और सांकेतिक रूप से कूड़े से बने रावण को जलाकर क्या संदेश देने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दिया है. बीजेपी के कूड़े के रावण को जला रहे हैं, क्योंकि हम बीजेपी को संदेश देना चाहते हैं कि जिस तरह दशहरे पर रावण जलाया जाता है और हर तरह की बुराई को खत्म किया जाता है, इस बार MCD चुनाव में जनता बीजेपी को खत्म करना चाहती है.
कूड़े के पहाड़ को लेकर बीजेपी पर हमला
एबीपी न्यूज ने दूसरा सवाल किया कि कुल 3500 जगहों पर इस तरह रावण जलाने से दिल्ली के प्रदूषण पर और खुले में कूड़ा जलाना तो कानून का उल्लंघन है? इस पर जवाब देते हुए आतिशी ने कहा कि मैं बीजेपी से पूछ रही हूं कि बीजेपी की ओर से जो रोज रोज जनता को परेशानी होती है, जो तीन कूड़े के पहाड़ हर साल उनमें आग लगती है, वहां के आसपास के लोग सांस नहीं ले पाते हैं, लेकिन बीजेपी को इसकी कोई चिंता नहीं है. वहां का पानी इतना प्रदूषित है कि लोग बीमार हो रहे हैं. बीजेपी को सिर्फ भ्रष्टाचार से अपनी जेब भरनी है.
बिजली सब्सिडी की जांच पर क्या कहा?
दिल्ली के एलजी (LG) की ओर बिजली सब्सिडी की जांच के आदेश देने के मसले पर आप विधायक आतिशी ने कहा कि उन्हें जिससे जांच करानी है करा लें. AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है. एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिलेगा. उनकी समस्या ये है कि आम आदमी पार्टी जहां भी सरकार बनाती है, वहां बिजली फ्री हो जाती है. पहले दिल्ली में 30 लाख परिवारों को फ्री में बिजली दी, अब पंजाब में भी मिल रही है. गुजरात में भी लोग कह रहे हैं कि हमें भी फ्री में बिजली चाहिए. वो इस बात से परेशान हैं कि मोदी के राज में सबकुछ महंगा है और केजरीवाल के राज में फ्री है.
ये भी पढ़ें:
Gujarat News: गरबा कार्यक्रम में पत्थरबाजी, भीड़ के बीच पुलिस ने आरोपियों को खंभे से बांधकर पीटा
Delhi Traffic: दशहरा से पहले दिल्ली में कई जगहों पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम, रेंगती नजर आई गाड़ियां