ED vs केजरीवालः समन की अनदेखी पर हुए सवाल, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बोले- अगली बार खुद आऊंगा
Arvind Kejriwal Latest News: केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि, मैं आना चाहता था लेकिन बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से मैं नहीं आ सका. अगली तारीख पर आ जाऊंगा. ईडी ने इसका विरोध नहीं किया.
Arvind Kejriwal in ED Court: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छह समन के बाद शनिवार (17 फरवरी) को ईडी कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए. वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में जुड़े रहे. 17 फरवरी को कोर्ट ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने को कहा था. अरविंद केजरीवाल के वकील ने पेशी से छूट के लिए ऐप्लिकेशन लगाई है. वकील ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली सरकार के बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से वह पेश नहीं हो पा रहे हैं.
केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि, मैं आना चाहता था लेकिन बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से मैं नहीं आ सका. अगली तारीख पर आ जाऊंगा. ईडी ने इसका विरोध नहीं किया है. 16 मार्च को अब इस मामले की अगली सुनवाई होगी. आज ही दिल्ली विधानसभा में विश्वासमत पर भी चर्चा होगी.
क्या कहा वकील ने
अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने बताया कि केजरीवाल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हाजिर हुए. अगली डेट 16 मार्च की मिली है. इस पर केजरीवाल पेश होगें अगर सबकुछ ठीक रहा तो 16 मार्च को निजी तौर पर केजरीवाल अदालत में पेश होंगे.
Ramesh Gupta, lawyer for Delhi CM says, "Arvind Kejriwal moved an application for exemption from personal appearance before Rouse Avenue court which was accepted. ASG Raju, representing ED, did not oppose the application. The court has fixed March 16 as the next date of hearing.… pic.twitter.com/4ytPZghBz1
— ANI (@ANI) February 17, 2024
इसलिए आज पेश होना था जरूरी
दरअसल, लगातार पांच समन को नजरअंदाज करने पर ईडी की अदालत ने उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया था. उन्हें अदालत में वह इस बात का जवाब देना था कि उन्होंने शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी किए गए पांच समनों का जवाब क्यों नहीं दिया.
ED ने पिछले दिनों भेजा था छठा समन
दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में ईडी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अब तक पांच समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है, लेकिन वह एक बार भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे हैं. पिछले दिनों ही ईडी ने उन्हें छठा समन भेजा था और अदालत के सामने केजरीवाल को इस बात का जवाब देने को कहा था कि वह अब तक ईडी के ऑफिस क्यों नहीं पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें