AAP Protest In Delhi: आज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन (Protest Outside CBI Headquater) किया. सीबीआई दफ्तर के बाहर धरना देने वाले सभी विधायकों ने कहा कि जब तक डायरेक्टर से मुलाकात नहीं हो जाती तब तक वो दफ्तर के बाहर धरने पर ऐसे ही बैठे रहंगे. हालांकि, कुछ देर बाद ही सीबीआई की एक टीम ने विधायकों से मुलाकात की और विधायकों ने अपनी शिकायत दे दी. इसके बाद धरना समाप्त हो गया.
आप नेता दिलीप पांडेय ने मीडिया को बताया कि हमने सीबीआई को अपनी शिकायत दे दी है. अब देखना होगा कि कब तक वो एक्शन लेंगे, लेकिन इस मामले में जल्द से जल्द सीबीआई को एक्शन लेना ही होगा, जांच शुरू करनी होगी, क्योंकि ये बड़ा घोटाला है जो बीजेपी की तरफ से किया जा रहा है.
'बीजेपी ने देश भर में तोड़े 277 विधायक'
इससे पहले, धरने के दौरान आप विधायकों ने कहा कि सीबीआई निदेशक (CBI Director) से मिलकर वे दिल्ली और देश भर में कथित ऑपरेशन लोटस की जांच की मांग करेंगे. दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि बीते दिनों में बीजेपी ने 'आपरेशन लोटस' चलाकर देश भर में दूसरी पार्टियों के 277 विधायकों को 6300 करोड़ रुपए खर्च कर तोड़ा और अपनी सरकार बनाई. आप विधायक कह रहे हैं कि इतने विधायकों को तोड़ने के लिए पैसा कहां से आया, इसकी राष्ट्रव्यापी जांच की जाए.
आतिशी बोलीं- सीबीआई और ईडी को जांच करने दीजिए
आप ने दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा, 'मैं तो ये पूछना चाहती हूं कि विनय सक्सेना जी सीबीआई की जांच से भाग क्यों रहे है ? कुछ नहीं किया होगा तो बच जाएंगे. सीबीआई और ईडी को जांच करने दीजिए. अगर उन्होंने कुछ नहीं किया होगा तो बच जाएंगे. हम उम्मीद कर रहे हैं की ये पता चल जाए की सीबीआई इंडिपेंडेंट एजेंसी है या बीजेपी के ऑपरेशन लोटस की एजेंसी है?'
ये भी पढ़ें- Delhi Virtual School: सीएम केजरीवाल ने देश के पहले वर्चुअल स्कूल की शुरुआत की, जानिए किन छात्रों को होगा फायदा
ये भी पढ़ें- Watch: दिल्ली में स्कूलों को लेकर छिड़ी वॉर, BJP नेता गौरव भाटिया ने जारी किया Video, AAP का पलटवार