नई दिल्ली: आरोप के जवाब में आरोप और भूख हड़ताल के जवाब में भूख हड़ताल. दिल्ली सरकार के पूर्व जलमंत्री कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठें हैं. अब उनके खिलाफ आज से आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा अनशन पर बैठ गए हैं.संजीव ने आज राजघाट पर पहले बापू की समाधि पर परिक्रमा लगाई और फिर अनशन पर बैठ गए है. इसके बाद संजीव झा और उनके समर्थकों को पुलिस ने कपिल मिश्रा के यहां जाने से रोक लिया है और उनको हिरासत में ले लिया है.


संजीव झा को सराय रोहिल्ला थाने ले गई पुलिस


दरअसल संजीव झा कपिल मिश्रा के घर के सामने ही अनशन करना चाहते थे. पुलिस के मुताबिक, संजीव झा को वहां अनशन करने की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने संजीव झा और उनके समर्थकों को वहां से हटाया. इस बात से नाराज संजीव झा के समर्थक हंगामा करने लगे और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. डीसीपी जतिन नरवाल के मुताबिक संजीव झा और उनके समर्थकों को पुलिस सराय रोहिल्ला थाने ले गई हैं, वहां से उन्हें जाने दिया जाएगा.


कपिल ने लिखा केजरीवाल को पत्र, बोले- ‘अन्ना ने सिखाया है, नाक बंद करो तो मुंह अपने आप खुलता हैं’


संजीव झा ने कहा है, ‘’कपिल मिश्रा ने झूठे आरोप लगाए हैं. उसके खिलाफ मेरा अनशन है. मेरे पास उस दिन की फुटेज है. कपिल मुझे बताएं की कितने बजे किस गाड़ी से वह केजरीवाल के घर गए थे.’’ उन्होंने कहा, ‘’हम ड्रामा नहीं कर रहे हैं. बस कपिल मेरे सवाल का जवाब दे दें नहीं तो अनशन करूंगा.’’

हालांकि जब संजीव से यह सवाल पूछा गया कि आप जनता के प्रतिनिधि हैं तो आपको इलाके में रहकर काम करना चाहिए या अनशन ? इस सवाल पर संजीव हिचकिचा गए और सवाल टाल दिया.


कपिल मिश्रा के बीजेपी में शामिल होने की गवाही देने वाली तस्वीरों की सच्चाई!


विधायक संजीव झा ने ट्वीट कर बताया था, ‘’कपिल मिश्रा जी के झूठ के खिलाफ सत्याग्रह. मैं शुरू करुंगा अनशन. मिलते है सुबह 11 बजे राजघाट पर. सत्यमेव जयते.’’


 


एक तरफ आप विधायक संजीव झा राजघाट पर अनशन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ हड़ताल के चौथे दिन कपिल मिश्रा आज शाम पांच बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे. उन्होंने रविवार को केजरीवाल के खिलाफ और बड़ा खुलासा करने का एलान भी किया है.


तीन दिन से अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा राजघाट पहुंच कर फूट-फूट कर रोए


कपिल मिश्रा ने कहा है, ‘’जैसे-जैसे चीजें सामने आ रही हैं वो विश्वास के लायक नहीं हैं. बहुत गंभीर मामले हैं दिल्ली की जनता को बताने की जिम्मेदारी ली है मैंने जब दिल्ली की जनता को पता लगेगा तो दिल्ली की जनता को भी दिल टूटेगा बड़ी गंभीर बातें हैं.’’


कपिल ने अरविंद केजरीवाल पर मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है. वो आप के बड़े नेताओं के विदेशी दौरों का ब्यौरा भी सार्वजनिक करने की मांग पर अड़े हैं. इस मसले को लेकर कपिल मिश्रा की मां ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर जवाब देने की मांग की है.


3 दिन से अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती करने की सलाह


कपिल की मां अन्नपूर्णा मिश्रा ने लिखा है, ‘’मेरा बेटा तुमसे से सवाल पूछेगा और तुम सवालों से बचोगे ऐसा कभी नहीं सोचा था. जब जब तुम मुझसे मिले हो तुमने हमेशा सार्वजनिक जीवन मे पारदर्शिता की बात की. हर चीज को जनता के सामने रखने की बात की.’’ दूसरी तरफ आप के शीर्ष नेतृत्व ने कपिल मिश्रा के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है.