नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी आज से डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत करेगी. इसी अभियान के तहत आज मालवंकर ऑडिटोरियम में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक टाउनहॉल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. इस टाउनहॉल मीटिंग को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेता संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल लोगों से बातचीत करेंगे, सवाल लेंगे और अपनी सरकार की पांच साल की 10 बड़ी उपलब्धियां बताते हुए रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करेंगे.
इसी तरह की सात टाउनहॉल मीटिंग आयोजित की जाएगी. 27 दिसंबर, 30 दिसंबर, 3 जनवरी, 4 जनवरी, 5 जनवरी और 7 जनवरी को यह टाउनहॉल मीटिंग होंगी. डोर टू डोर कैंपेन के जरिए पार्टी 35 लाख घरों में अपना रिपोर्ट कार्ड पहुंचाएगी. आम आदमी पार्टी के नेता, विधायक और वालिंटियर ये रिपोर्ट कार्ड लेकर घर घर तक जाएंगे. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान अगले कुछ दिनों में होने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने-अपने स्तर पर अभियान भी शुरू कर दिया है.
उत्तर भारत में क्रिसमस पर कड़ाके की सर्दी, दिल्ली में चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है पारा
24 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के 5 साल के कामो का लेखा जोखा देते हुए रिपोर्ट कार्ड जारी किया था. इस रिपोर्ट कार्ड में पिछले पांच साल में केजरीवाल सरकार के दौरान किये गए मुख्य 10 कामों को केंद्रित किया गया था. इसी अभियान के तहत आज मालवंकर ऑडिटोरियम में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक टाउनहॉल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा.
यह भी देखें