नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी दिल्ली इकाई और विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) के कार्यकर्ता छात्रों ने गांधी जयंती पखवाड़े में यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास यमुना खादर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला कर यमुना घाट की सफाई की. स्वच्छता अभियान में छात्रों ने हिस्सा लेकर यमुना घाट से कूड़े को साफ किया और इकट्ठा हुए कूड़े का निस्तारण किया.
एबीवीपी तथा विकासार्थ विद्यार्थी ने हर माह इस क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है, ताकि यमुना की स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा सके. भविष्य में छात्रों-युवाओं को और बड़ी संख्या में अभियान से जोड़ यमुना स्वच्छता अभियान को और तेज करने की योजना है.
विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी) दिल्ली के संयोजक हर्षित नारंग ने कहा कि, "यमुना की गंदगी एक लंबे समय से इसके किनारे बसे क्षेत्रों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय रही है. घाटों की साफ सफाई के लिए भी सिर्फ सरकारों को ही नहीं बल्कि समूचे जनमानस को आगे आना पड़ेगा तथा अपनी आदतों में बदलाव लाना पड़ेगा. स्वच्छ पर्यावरण हमारी जिम्मेदारी है, ऐसा संदेश महात्मा ਗਾੰगांधी ने भी दिया था. एसएफडी यमुना और उसके घाटों की साफ-सफाई के इस अभियान को हर माह चलाकर इसे एक बड़ी मुहिम का रूप देने का काम करेगी. हम सरकार से आशा करते हैं कि वे जल शोधन संयंत्र स्थापित कर और कूड़ा निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था कर नदी की स्वच्छता के लिए प्रयास करेगी. "
एबीवीपी पूर्वी दिल्ली इकाई के संयोजक जितेंद्र ने कहा कि, "महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. आदर्शों के उच्च मानक स्थापित करने वाली इन दो विभूतियों ने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करते हुए सादा जीवन जीने की जो सीख हमें दी उससे प्रेरणा लेकर लगातार समाज के लिए काम करते रहेंगे."
यह भी पढ़ें:
हाथरस कांड: पीड़ित परिवार से मिले राहुल और प्रियंका गांधी, कहा- इंसाफ दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा