Delhi BMW Accident: दिल्ली के मोती नगर इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां रविवार (21 मई) सुबह तकरीबन 4 बजे बीएमडब्ल्यू (BMW) कार चला रही महिला ने स्कूटी सवार शख्स को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद कार चालक महिला ने पीड़ित को खुद पास के एबीजी अस्पताल भी पहुंचाया. जहां से उसके रिश्तेदार पीड़ित को ईएसआई अस्पताल में ले गए, लेकिन इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस ने धारा 279/337 और 304A के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल आरोपी महिला को बेल मिल गई है. 36 वर्षीय मृतक जोकि पास के बसई दारापुर गांव के रहने वाला बताया जा रहा है दवाई लेकर अपने घर जा रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला अशोक विहार की रहने वाली है और ग्रेटर कैलाश से पार्टी अटेंड करके अपने घर जा रही थी.
पुलिस ने कार को कब्जे में लिया
पुलिस ने महिला का मेडिकल भी कराया है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वह शराब के नशे में थी या नहीं. वहीं पुलिस इस घटना के बाद से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि साफ हो सके कि जब ये एक्सीडेंट हुआ तो उस वक्त कार की स्पीड कितनी थी. बीएमडब्ल्यू गाड़ी जिससे ये भयानक एक्सीडेंट हुआ उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. गाड़ी की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयानक था.
दिन में हादसा होता तो हो सकता था बड़ा नुकसान
गाड़ी के आगे की दोनों हैडलाइट पूरी तरह से डैमेज हो चुकी हैं. गाड़ी के आगे की सीट के दोनों एयरबैग खुले हुए हैं और पीछे की खिड़की का शीशा टूट गया है. जिस जगह एक्सीडेंट हुआ उस जगह पर एक जनरेटर भी रखा हुआ था जिसमें गाड़ी ने टक्कर मारी और जनरेटर पलटकर सड़क की बाउंड्री से जा टकराया. टक्कर से सड़क की बाउंड्री भी डैमेज हो गई. गनीमत रही कि दिन में इस जगह पर एक दर्जी भी बैठा करता था, अगर ये हादसा दिन में होता तो इस दर्जी की भी जान जा सकती थी.
दर्जी जीत लाल दास ने कहा कि जब मैं सुबह आया तो देखा कि जनरेटर दीवार की बाउंड्री पर पलटा हुआ था. जहां पर जनरेटर गिरा मैं वहीं बैठा रहता हूं. अगर ये एक्सीडेंट दिन में होता तो मेरी जान भी जा सकती थी, लेकिन मेरी जान बच गई.
ये भी पढ़ें: