दिल्लीः बेटी की जिद पर आइसक्रीम खिलाने इंडिया गेट ले गया पिता, ट्रक ने दोनों को कुचला
इंडिया गेट के पास मानसिंह रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें पिता और 8 साल की बेटी शामिल हैं.
नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. हादसा इंडिया गेट इलाके में हुई जहां मानसिंह रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर के रहने वाले दिमान अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ स्कूटी से इंडिया गेट पहुंचे थे. स्कूटी के पास ही पूरा परिवार आइसक्रीम खा रहा था तभी बेकाबू डंपर ने रेड सिग्नल तोड़ ऑटो को टक्कर मारी और वहां मौजूद दिमान को कुचलता हुआ आगे निकल गया. हादसे में दिमान और उनकी आठ साल की बेटी मान्या की मौके पर मौत हो गई जबकि छोटी बेटी घायल हो गई. वहीं पत्नी को भी चोट आई है.
Delhi: Two killed and two injured after a dumper truck ran over an auto-rickshaw and pedestrians on Man Singh Road near India Gate, last night. Driver of dumper truck arrested by the police. pic.twitter.com/tC9tPwQ6v5
— ANI (@ANI) September 2, 2019
घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं जिस ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी देखें