Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के शकूरपुर गांव में घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि बड़े साले की पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है, जो लाइसेंसी बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस का ये भी कहना है कि लाइसेंस कब और किन परिस्थिति में बनवाया गया था, इन सबकी भी जांच की जा रही है.
क्या है मामला?
पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात लगभग 11:30 बजे सूचना मिली कि यादव मार्केट, शकूरपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व रिश्तेदारों को गोली मार दी है. पुलिस मौके पर पहुंची. घर के अंदर 4 लोगों को घायल पाया गया. चारों को गोली लगी हुई थी. इनमें से दो महिलाएं थीं. अस्पताल ले जाने पर दो पुरुष व एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक महिला को घायल अवस्था में भर्ती कर लिया गया.
मृतकों की पहचान सुरेंद्र उर्फ सोनू, विजय व सीमा के रूप में की गई. सीमा उपरोक्त दोनों की बहन थी. घायल महिला की पहचान बबीता के रूप में की गई. बबीता विजय की पत्नी है. सीमा की मां चंद्रकला ने पुलिस को बताया कि सीमा की शादी हितेंद्र उर्फ राजू से वर्ष 2001 में हुई थी. शादी के बाद से हितेंद्र और सीमा के बीच अनबन रहती थी. घरेलू कलह रहती थी. कई बार दोनों के बीच सुलह समझौता करवाया गया. 6 मार्च को सीमा और उसके पति के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ, जिसके बाद सीमा ने अपने दोनों भाइयों को फोन कर इसकी जानकारी दी.
हितेंद्र का दोस्त भी वहां समझौते के लिए आया
सीमा की मां चंद्रकला ने पुलिस को आगे बताया कि सीमा के दोनों भाई, मैं और उसकी भाभी बबीता कुछ अन्य लोगों के साथ हितेंद्र के घर पहुंचे. यहां पहुंचने का मकसद दोनों के बीच समझौता कराना था, लेकिन उसी दौरान हितेंद्र और उसके दोनों बेटों ने बोलना शुरू कर दिया. हितेंद्र का एक दोस्त ललित भी वहां समझौते के लिए आया. विजय और सुरेंद्र ने बाहर के व्यक्ति को लेकर एतराज जताया. हितेंद्र और सीमा के दोनों बेटों ने भी बीच में बोलते हुए ललित की मौजूदगी सही बताई. इस पर सीमा ने अपने एक बेटे को थप्पड़ मार दिया. दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. चंद्रकला और ललित बीच बचाव कराने लगे, तभी हितेंद्र अपनी रिवॉल्वर निकाल लाया और उससे फायरिंग कर दी, जिसके बाद पूरा मामला हो गया.
हितेंद्र को किया गया गिरफ्तार
नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी उषा रंगनानी का कहना है कि हितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. हितेंद्र और उसकी पत्नी के बीच काफी लंबे समय से कलह चली आ रही थी. रविवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और जब सीमा के भाई उसके ससुराल पहुंचे, तो झगड़ा और बढ़ गया और उसी झगड़े में हितेंद्र ने इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया. जितेंद्र ने जिस रिवॉलर से इस वारदात को अंजाम दिया है, वह लाइसेंसी बताई जा रही है, लेकिन अभी जांच की जा रही है कि लाइसेंस कब और किन परिस्थितियों में बनाया गया था. क्या लाइसेंस की अवधि बची है या नहीं. तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
राहुल गांधी ने यूक्रेन संकट समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर किया हमला, कहा- कोई योजना नहीं