नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सिपाही को टक्कर मारने के आरोप में जिस कुलदीप नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है वो साल 2015 में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई CYSS से DUSU का चुनाव लड़ चुका है. इस चुनाव में कुलदीप तीसरी पोजीशन पर आया था.
क्या था मामला
दरअसल मामला मंगलवार देर रात करीब 12 बजे का है. पुलिस की मानें तो सरिता विहार थाने में तैनात कांस्टेबल जितेंद्र और अंकुर रात में पेट्रोलिंग पर थे. पेट्रोलिंग के दौरान दोनों ने देखा कि कुछ लड़के सड़क पर पार्टी कर रहे हैं. गाड़ी पर केक रखा है और शोर मचा रहे हैं.
दोनों सिपाहियों ने लड़कों को शोर ना करने के लिए कहा इसके बाद पार्टी मना रहे लड़के पुलिस पर ही भड़क गए. एक लड़के ने कहा कि "हम लोकल हैं जन्मदिन की पार्टी यहीं होगी देखते हैं कौन रोकता है" इसके बाद PCR को इस मामले की जानकारी दी गई.
पुलिस पर चढ़ाई कार
पुलिस के मुताबिक इसके बाद लड़के अपनी BMW में सवार हुए और भागने की कोशिश करने लगे. कांस्टेबल जितेंद्र और अंकुश ने जब उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो BMW में सवार लड़कों ने गाड़ी दोनों सिपाहियों के ऊपर ही चढ़ा दी.
किसी तरह से सिपाही अंकुर ने तो खुद तो बचा लिया लेकिन जितेंद्र खुद को नहीं बचा पाया और कार सवार लड़कों ने कार जितेंद्र पर चढ़ा दी और भागने लगे. भागते समय गाड़ी ने अपना संतुलन खो दिया और एक जूस की दुकान को टक्कर मार दी. जिसमें जूस की दुकान में काम करने वाला एक लड़का भी घायल हो गया.
कार छोड़कर हुए फरार
टक्कर मारने के बाद कार में सवार लड़के कार को छोड़कर फरार हो गए. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें पुलिस को बियर की बोतलें मिली. इस मामले में कांस्टेबल जितेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया और उनके दोनों पैर फैक्चर हो गए. जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कुलदीप को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
राजस्थान की असमां खान बनीं सबसे कम उम्र की पार्षद, बीए फाइनल ईयर की हैं छात्रा
Covid-19: असम में 115 दिन बाद नहीं हुई कोरोना संक्रमण से किसी की मौत, मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के पार