Acid Attack Case: दिल्ली में द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार (14 दिसंबर) को बाइक सवार युवकों ने 17 वर्षीय लड़की पर एसिड (Acid) फेंका है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आरोपियों को सबके सामने फांसी पर लटकाने की मांग की है. पूर्व क्रिकेटर और सासंद गौतम गंभीर ने कहा कि छात्रा पर एसिड फेंकने वाले व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए.  


गौतम गंभीर ने ट्वीट कर आगे कहा कि, "शब्द कोई न्याय नहीं कर सकते. हमें इन जानवरों में डर पैदा करना होगा. द्वारका में स्कूल की लड़की पर तेजाब फेंकने वाले लड़के को सबके सामने फांसी देने की जरूरत है." दिल्ली पुलिस के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के निकट मोहन गार्डन में बाइक सवार दो लोगों ने स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका है. 


सफदरजंग में भर्ती लड़की


लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने कहा कि उसकी प्रारंभिक उपचार रिपोर्ट ठीक है. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) हर्षवर्धन मंडावा ने कहा कि घायल लड़की के अपने परिचित दो व्यक्तियों पर संदेह जताने के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हम हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं. आगे की जांच जारी है. 






दिल्ली के सीएम ने क्या कहा?


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर कहा है कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया कि, "ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अपराधियों की इतनी हिम्मत आखिर हो कैसे गई? अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है."


डीसीपी मंडावा ने कहा कि बुधवार को सुबह करीब नौ बजे मोहन गार्डन थाने को घटना के बारे में फोन आया था. लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी जब बाइक सवार दो लोगों ने उस पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंका और फरार हो गए. लड़की द्वारका के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है. हालांकि इस हमले के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. 


दिल्ली महिला आयोग ने भेजा नोटिस


पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी वारदात से पहले और बाद में किन रास्तों से गए और बाइक की भी तलाश की जा रही है. दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को एसिड हमले (Acid Attack) के मामले में हमलावरों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी सजा देने का नोटिस जारी किया है. 


ये भी पढ़ें- 


Delhi Acid Attack: दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक, एक हिरासत में, उठे कई सवाल