Delhi Acid Attack: द्वारका जिले के मोहन गार्डन इलाके में 17 वर्षीय स्कूल की छात्रा पर हुए एसिड अटैक के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सचिन अरोड़ा ने घटना से 3 दिन पहले 11 दिसंबर को फ्लिपकार्ट के माध्यम से यह तेजाब मंगवाया था.
पुलिस सूत्रों से हमें इस एसिड का स्क्रीनशॉट भी मिला है, जो पुलिस ने फ्लिपकार्ट से लिया था. मामले को 14 दिसंबर को पुलिस ने सुलझाया और तीन आरोपी सचिन अरोड़ा, हर्षित और वीरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी साझा की. साथ ही साथ ये खुलासा भी किया कि सचिन ने एसिड फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा था तो उसके बाद आज यानी गुरुवार (15 दिसंबर) को फ्लिपकार्ट में इस एसिड को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है.
फिल्पकार्ट को भेजा नोटिस
हमने जब इस एसिड को फ्लिपकार्ट पर सर्च किया तो उसमें नॉट फाउंड लिखा आ रहा है जबकि बुधवार (14 दिसंबर) तक ये तेजाब फ्लिपकार्ट पर मिल रहा था. एक और हैरानी की बात है कि तेजाब सर्च करने के लिए एसिड माइक्रोट्रॉनिक्स एक्वा टेक लिखकर गूगल पर खोजा तो अमेजन पर भी यह एसिड था.
अमेजन पर भी हमने क्लिक किया तो एसिड की फोटो उसमें दिखाई दे रही है. हालांकि अमेजन पर जो एसिड मिल रहा है, वह वो जो फ्लिपकार्ट के माध्यम से आरोपी ने मंगाया था या नहीं इसकी पुष्टि पुलिस ही कर सकती है. पुलिस ने फ्लिपकार्ट को नोटिस भी भेजा है और ये पूछा है कि किस आधार पर एसिड बेचा जा रहा है और एसिड किस किस को बेचा जा सकता है, इसके लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है.
पुलिस सूत्रों ने क्या कहा?
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी तक की जांच में ये प्रतीत होता है कि जो तेजाब छात्रा पर डाला गया है, वह नाइट्रिक एसिड था. इसकी पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी. वहीं छात्रा को 8 प्रतिशत बर्न इंजरी आई है. उसकी दोनों आंखों में एसिड गया है, जिससे दोनों आंख क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसकी आंखों को कितना नुकसान, यह डॉक्टर ही बता पाएंगे. डॉक्टरों का कहना है कि 2 से 3 दिन बाद पता चल पाएगा कि पीड़िता की आंखों को कितना नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Acid Attack: ब्रेकअप के बाद खरीदा ऑनलाइन एसिड... दिल्ली में बॉयफ्रेंड ने रची ऐसी साजिश, आज कोर्ट में होगी पेशी