Delhi Acid Attack Case: दिल्ली में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी डीसीपी एम हर्षवर्धन ने दी. 


पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन इलाके में बुधवार(14 दिसंबर) की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने तेजाब फेंक दिया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


कौन है आरोपी
स्पेशल सीपी सगरप्रीत हुड्डा ने बताया कि बुधावर(14 दिसंबर) को मोहन गार्डन थाने इलाके में 1 छात्रा पर 2 लड़को ने एसिड फेंका. इसके मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा और हर्षित को पहले गिरफ्तार किया गया फिर उसके साथी आरोपी वीरेंद्र सिंह को भी अरेस्ट कर लिया गया. उन्होंने बताया कि वीरेंद्र सचिन का मोबाईल लेकर दूसरी जगह पर था ताकि जांच हो तो पुलिस को लगे कि सचिन की लोकेशन कहीं और है. आरोपियों ने तेजाब फ्लिपकार्ट से खरीदा था.


पुलिस ने कैसे आरोपियों को पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि आरोपियों ने हो सकता है कि पीड़िता के घर की रेकी की हो. उन्होंने आगे बताया कि बाइक सवार दो आरोपी पीड़िता के घर के पास ही रहते थे. 


परिजनों ने क्या कहा?


छात्रा के पिता ने कहा कि बेटी ने कभी किसी छेड़खानी या किसी परेशानी की शिकायत नहीं की थी. पीड़िता के चाचा ने बताया कि वो अपनी बहन के साथ जा रही थी तभी उस पर एसिड अटैक किया गया. उन्होंने कहा कि असहनीय दर्द होने पर वह मदद के लिए पास की दुकानों की ओर दौड़ी, तो एक दुकानदार ने दर्द कम करने के लिए उसके चेहरे पर दूध डाला.


एलजी ने मांगा जवाब


उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने मामले पर दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से बात की. एसजी के ऑफिस ने ने ट्वीट किया, “उपराज्यपाल ने आज द्वारका मोड़ पर हुई तेजाब हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में पुलिस आयुक्त से बात की और घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी. इस रिपोर्ट में यह भी बताने के लिए कहा गया है कि शहर में बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद तेजाब कैसे खरीदा गया.”


सरकार पर उठे सवाल


इस पूरे मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विट किया, “ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अपराधियों की इतनी हिम्मत आखिर हो कैसे गई? अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है.” दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर स्कूल में पढ़ने वाली पीड़ित लड़की के लिए न्याय की मांग की और देश में तेजाब की खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम रहने के लिए सरकार की आलोचना की. 


यह भी पढ़ें-


Delhi Acid Attack: 'सरेआम फांसी देने की है जरूरत, इन जानवरों में...', दिल्ली में एसिड अटैक पर बोले गौतम गंभीर