Delhi Acid Attack Case: छात्रा पर अटैक के लिए ऑनलाइन खरीदा था एसिड, पुलिस न कर सके लोकेशन ट्रेस इसके लिए अपनाई ये तरकीब
Acid Attack Case: दिल्ली में 17 वर्षीय छात्रा पर हुए एसिड अटैक में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके पीछे मकसद को लेकर तीनों से पूछताछ जारी है.
![Delhi Acid Attack Case: छात्रा पर अटैक के लिए ऑनलाइन खरीदा था एसिड, पुलिस न कर सके लोकेशन ट्रेस इसके लिए अपनाई ये तरकीब Delhi Acid Attack Case Three Accused arrested by Police they trying to Astray Delhi Acid Attack Case: छात्रा पर अटैक के लिए ऑनलाइन खरीदा था एसिड, पुलिस न कर सके लोकेशन ट्रेस इसके लिए अपनाई ये तरकीब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/1fa0235ede13614b1bb3b839245b0aa21671038159538528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Acid Attack Case: दिल्ली में 17 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले हमलावरों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए प्लान बनाया ताकि वो पकड़ में नहीं आ सकें.
उत्तम नगर के मोहन गार्डन में बुधवार (4 दिसंबर) की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली पीड़िता पर बाइक सवार दो नाकाबपोशों ने तेजाब फेंका लेकिन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल तीसरा अपने साथी का फोन लेकर दूर चला गया ताकि पुलिस को लगे कि वो लोकेशन पर नहीं है.
पुलिस ने क्या कहा?
स्पेशल सीपी सगरप्रीत सिंह ने बताया कि बुधावर (14 दिसंबर) को मोहन गार्डन थाने इलाके में 1 छात्रा पर 2 मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा और हर्षित ने ऐसिड फेंका. दोनों को पहले गिरफ्तार किया गया. इस दौरान जांच में पता चला कि उसका साथी वीरेंद्र सचिन का मोबाइल लेकर दूसरी जगह पर गया था ताकि जांच हो तो पुलिस को लगे कि सचिन की लोकेशन कहीं और है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने तेजाब एक ऑनलाइन कंपनी से मंगाया था.
क्या सवाल उठे?
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर पीड़ित लड़की के लिए न्याय की मांग करते हुए देश में तेजाब की खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध लगाने में असफल रहने को लेकर सरकार की आलोचना की. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया, “ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अपराधियों की इतनी हिम्मत आखिर हो कैसे गई? अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है.”
बता दें कि पीड़िता का दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता का चेहरा सात-आठ प्रतिशत तक झुलस गया है और आंखें भी प्रभावित हुई हैं. उसे आईसीयू में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है.
यह भी पढ़ें- Delhi Acid Attack Case: एसिड अटैक मामले में 3 गिरफ्तार, छात्रा का दर्द कम करने के लिए दुकानदार ने डाला दूध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)