Acid Attack Case: पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के निकट मोहन गार्डन बुधवार (14 दिसंबर) सुबह मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने एक 17 वर्षीय स्कूल छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि घटना सुबह के करीब 7 बजकर 32 मिनट हुई. इसमें दिख रहा है कि 12वीं में पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ पैदल जा रही है. दोनों स्कूल जाने के लिए मोहन गार्डन अपने घर से निकली थी. दोनों बहनें घर से चंद कदम की दूरी पर ही पहुंची थीं कि तभी बाइक पर सवार 2 लड़के उनकी तरफ आए और पीछे बैठे लड़के ने बोतल से एसिड बड़ी बहन के चेहरे पर फेंक दिया.
परिवार वालों ने क्या कहा?
पीड़िता के पिता एसिड अटैक के बाद अपनी बेटी को लेकर दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल पहुंचे. परिवार वालों का कहना है कि पहले बेटी ने कभी किसी छेड़खानी या किसी परेशानी की शिकायत नहीं की थी. जिस तरीके से घर से निकलते ही बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया. वहीं डीसीपी एम हर्षा वर्धन ने बताया कि हमें लगता कि कि उन्होंने इलाके की रेकी की हुई होगी. उन्हें बच्चियों के स्कूल जाने के समय के बारे में भी पता होगा, जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है. शक के आधार पर पुलिस ने तीन लड़कों को पकड़ा है.
उठ रहे हैं सवाल
पुलिस आसपास के सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है लेकिन सवाल उठता है कि क्या आरोपी पीड़िता को पहले से जानते थे. कई एक तरफा प्रेम में तो एसिड नहीं फेंका गया. फिलहाल मोहन गार्डन थाने में पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनो आरोपी पीड़िता के घर के आसपास ही रहते हैं. दोनों ने पहले से लडक़ी के स्कूल जाने के समय की रेकी की हुई थी. एसिड कहां से खरीदा ओर क्या मकसद था. ये मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद साफ हो पाएगा. दूसरे आरोपी की तलाश के लिए कई टीम बनाई गई है. दोनों आरोपी नाबालिग है. वारदात के पीछे की वजह अभी भी साफ नही हो पाई है.
यह भी पढ़ें- वित्त मंत्रालय के नाम पर फ्रॉड कर रहे गैंग का दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, धोखाधड़ी से हासिल किया अहम डेटा