Delhi Acid Attack: छात्रा पर एसिड अटैक को लेकर केजरीवाल बोले- ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, मालीवाल ने तेजाब की बिक्री पर उठाए सवाल
Acid Attack: दिल्ली (Delhi) महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ( Swati Maliwal) ने कहा कि आज एसिड देश में उतनी आसानी से बिक रहा है जितने आसानी से सब्ज़ी बिकती हैं.

Acid Attack in Delhi: दिल्ली में 12वीं क्लास एक छात्रा पर तेजाब फेंकने (Acid Attack) का बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है. राजधानी के द्वारका मोड़ इलाके में ये घटना हुई है. पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बाइक पर सवार दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही है. इस घटना को लेकर राष्ट्रीय और दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया है.
दिल्ली में छात्रा पर हुए तेजाब हमले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की एक टीम मामले की जांच करने और पीड़िता को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए अस्पताल पहुंचेगी.
सीएम केजरीवाल क्या बोले?
दिल्ली में छात्रा पर एसिड फेंकने के मामले की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कड़ी निंदा की है. केजरीवाल ने कहा, ''ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए. दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए अहम है.''
ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है। https://t.co/zPpQXMJ5OY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 14, 2022
स्वाति मालीवाल ने एसिड की बिक्री पर उठाए सवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने तेजाब की बिक्री को लेकर सवाल खड़े किए हैं. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया,'' ये दिल्ली में एसिड बिक्री का हाल है. आज एसिड देश में उतनी आसानी से बिक रहा है जितने आसानी से सब्ज़ी बिकती हैं. हमारे कई रिपोर्ट्स के बावजूद क्यों सरकार एसिड की रीटेल सेल को पूरी तरह से बैन नहीं करती?''
ये दिल्ली में ऐसिड बिक्री का हाल है। आज ऐसिड देश में उतनी आसानी से बिक रहा है जितने आसानी से सब्ज़ी बिकती हैं। हमारे कई रिपोर्ट्स के बावजूद क्यूँ सरकार ऐसिड की रीटेल सेल को पूरी तरह से बैन नहीं करती? https://t.co/PPof9yaxOX
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 14, 2022
स्कूल जाते वक्त फेंका तेजाब
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की लड़की से पहले से ही जान पहचान थी. जब वह स्कूल जा रही थी तभी आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस सुलझाने वाले 12 अफसरों की धमकी के बाद बढ़ाई सुरक्षा, 3 को दी गई Y कैटेगरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

