Acid Attack in Delhi: दिल्ली में 12वीं क्लास एक छात्रा पर तेजाब फेंकने (Acid Attack) का बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है. राजधानी के द्वारका मोड़ इलाके में ये घटना हुई है. पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बाइक पर सवार दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही है. इस घटना को लेकर राष्ट्रीय और दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. 


दिल्ली में छात्रा पर हुए तेजाब हमले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की एक टीम मामले की जांच करने और पीड़िता को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए अस्पताल पहुंचेगी.


सीएम केजरीवाल क्या बोले?


दिल्ली में छात्रा पर एसिड फेंकने के मामले की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कड़ी निंदा की है. केजरीवाल ने कहा, ''ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए. दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए अहम है.''






स्वाति मालीवाल ने एसिड की बिक्री पर उठाए सवाल


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने तेजाब की बिक्री को लेकर सवाल खड़े किए हैं. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया,'' ये दिल्ली में एसिड बिक्री का हाल है. आज एसिड देश में उतनी आसानी से बिक रहा है जितने आसानी से सब्ज़ी बिकती हैं. हमारे कई रिपोर्ट्स के बावजूद क्यों सरकार एसिड की रीटेल सेल को पूरी तरह से बैन नहीं करती?''






स्कूल जाते वक्त फेंका तेजाब


बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की लड़की से पहले से ही जान पहचान थी. जब वह स्कूल जा रही थी तभी आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.  


ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस सुलझाने वाले 12 अफसरों की धमकी के बाद बढ़ाई सुरक्षा, 3 को दी गई Y कैटेगरी