Delhi: 5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, साल 2019 में बांग्लादेश के रास्ते आया था भारत
Delhi: 15 नवंबर को द्वारका जिले की नारकोटिक्स टीम (Narcotics Team) को जानकारी मिली कि ड्रग्स की एक बड़ी खेप मोहन गार्डन इलाके में आने वाली है.
![Delhi: 5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, साल 2019 में बांग्लादेश के रास्ते आया था भारत Delhi: African national arrested with heroin worth Rs 5 crore, came to India via Bangladesh in the year 2019 ANN Delhi: 5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, साल 2019 में बांग्लादेश के रास्ते आया था भारत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/b30e7c3d6761eb936b84300d021e09c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi: दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. दरअसल एक अफ्रीकी नागरिक को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रुपये कीमत की 513 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. ननमदी इलियास अकाबुज़ (Nnamdi Ilias Akabueze) नाम का ये आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद द्वारका जिले के DCP शंकर चौधरी ने बताया कि अफ्रीकन नागरिक साल 2019 में अवैध तरीके से बांग्लादेश से रास्ते भारत में आया था और तभी से यहां रहकर ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था.
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को द्वारका जिले की नारकोटिक्स टीम (Narcotics Team) को जानकारी मिली कि ड्रग्स की एक बड़ी खेप मोहन गार्डन इलाके में आने वाली है, पुलिस के पास ये भी जानकारी थी कि ड्रग्स की इस खेप को एक अफ्रीकन लेकर आएगा. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया. दोपहर के वक्त जैसे ही नाइजीरियन नागरिक मोहन गार्डन में पहुँचा द्वारका पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने उसे धर दबोचा. जब इस अफ्रीकन नागरिक की तलाशी ली गई तब इसके पास से पुलिस को 513 ग्राम हीरोइन बरामद हुई.
हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 5 करोड रुपए
पुलिस के मुताबिक बरामद हुई हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 5 करोड रुपए है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस की टीम इससे लगातार पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार अफ्रीकन कब से दिल्ली में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था और इसके संपर्क में कौन कौन लोग हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)