देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित आंकड़े रोजाना रिकोर्ड तोड़ तेजी से आगे बड़ रहे हैं. वहीं, अब कोरोना पर रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी कुछ देर पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में बेकाबू कोरोना को देखते हुए ये निर्णय लेना जरूरी है. उन्होंने, ये भी कहा कि वो खुद शुरुआत से लॉकडाउन के खिलाफ रहे है लेकिन स्थिति अब ऐसी बन गई है कि इसके अलावा कोई चारा नही है.
ठेके पर खड़ी महिला का वीडियो वायरल
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लॉकडाउन की घोषणा के बाद जैसे शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. दुकानों पर भीड़ लगना शुरू हो गई. खाने-पीने की दुकानों से लेकर ठेकों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. इस बीच ठेके पर एक महिला शराब लेने के लिए लाइन में खड़ी दिखीं. जब इस महिला से मीडियाकर्मी ने सवाल किया कि वो यहां कैसे खड़ी हैं तो उन्होंने कहा कि, वो खुद दो बॉटल शराब लेने आयी हैं.
कोरोना टीका इतना फायदा नहीं करेगा जितना दारू करेगी- महिला
आपको बता दें, इस महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला इस वीडियो में कहते हुए सुनायी पड़ रही है कि, कोरोना टीका (इंजेक्शन) फायदा नहीं करेगा जितना ये शराब फायदा करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि यहा खड़े जितने लोग दारू पीते हैं ये सब कोरोना से बचे रहेगें.
इस महिला ने बताया कि वो पिछले 35 साल से शराब का सेवन कर रही हैं उन्हें कभी किसी दवा की जरूरत नहीं पड़ी. महिला ने ये भी कह दिया कि लॉकडाउन भले ही लगे पर ठेका खुले रहना चाहिए. ठेके के खुले रहने और शराब के लगातार सेवन करने से हम अस्पताल जाने से बचे रहेंगे.
यह भी पढ़ें.
महिला की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं, इस वीडियो पर लोग मिली जुली प्रतक्रिया दे रहे हैं.