Delhi AIIMS में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा गार्ड से चाय और नाश्ता मंगाने पर रोक, डायरेक्टर ने जारी किए आदेश
Delhi AIIMS News: दिल्ली एम्स में ड्यूटी के दौरान जलपान लाने या खाना खाते हुए पाए जाने वाले किसी भी सुरक्षा कर्मचारी को एम्स में ड्यूटी से हटा दिया जाएगा.
Delhi AIIMS Director Orders: दिल्ली एम्स में सुरक्षा गार्ड (Security Staff) से चाय और नाश्ता मंगाने पर रोक लगा दी गई है. एम्स ने अपने सुरक्षा कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों और अस्पताल (Hospital) के दूसरे कर्मचारियों के लिए चाय और जलपान नहीं लाने के लिए कहा है. एम्स (Delhi AIIMS) ने साफ तौर से कहा है कि सुरक्षा गार्ड का केवल उसी उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए, जिसके लिए वे ड्यूटी पर लगे हुए हैं.
दिल्ली एम्स के नए डायरेक्टर एम श्रीनिवास (M Srinivas) ने गुरुवार को वरिष्ठ कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया और सुरक्षा गार्ड को काम के घंटों के दौरान उनके लिए चाय और नाश्ता न लाने को लेकर निर्देश जारी किए.
सुरक्षा गार्ड से चाय नाश्ता मंगाने पर रोक
दिल्ली एम्स के नए डायरेक्टर के निर्देश के मुताबिक ड्यूटी के दौरान जलपान या खाना खाते हुए पाए जाने वाले किसी भी सुरक्षा कर्मचारी को एम्स में ड्यूटी से हटा दिया जाएगा. ये फैसला तब लिया गया है, जब निदेशक ने कॉर्डियोथोरेसिक एंड न्यूरोसाइंसेज सेंटर का दौरा करते वक्त अस्पताल के कर्मचारियों के आदेश पर एक सुरक्षा कर्मचारी को ट्रे में चाय ले जाते देखा था.
सुरक्षा कर्मचारी अपनी ड्यूटी करें- एम्स
एम्स (AIIMS) की ओर से जारी ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसी घटनाएं न सिर्फ सुरक्षा से समझौता करती हैं, बल्कि सुरक्षा सेवाओं की प्रतिकूल छवि भी पेश करती है. एम्स के डायरेक्टर (AIIMS Director) की ओर से निर्देश दिया गया है कि मरीजों की सुरक्षा और सहायता के लिए तैनात सुरक्षा कर्मचारियों का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
नए CDS अनिल चौहान ने संभाला पदभार, कहा- सभी चुनौतियों और कठिनाइयों का करेंगे सामना