नई दिल्लीः ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने करीब 10 महीनों के बाद गैर-आपातकालीन (नॉन इमरजेंसी) सर्जरी दोबारा शुरू कर दी हैं. इसके अलावा एम्स में ओपीडी की अपॉइंटमेंट के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में रूटीन ओपीडी और नॉन इमरजेंसी सर्जरी मार्च के अंत से ही बंद थीं. कोविड-19 के फैलने के कारण एम्स में इमरजेंसी सर्विसेज को मेन एम्स में शिफ्ट कर दिया गया था और ट्रॉमा सेंटर को कोविड -19 के मरीजों के लिए डेडीकेटेड कर दिया गया था.


कोरोना का टीका जल्द मिलेगा-स्वास्थ्य विभाग


स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वह लगभग सात दिनों के भीतर कोविड-19 टीके को उपलब्ध कराने के लिए तैयार है लेकिन टीके की शुरूआत की तारीख पर अंतिम फैसला अभी लिया जाना है. केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कल एक प्रेस रिलीज में कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को खुद को पंजीकृत कराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका डाटा बड़े पैमाने पर को-विन टीका वितरण प्रबंधन प्रणाली में डाला हुआ है. जब उनसे टीके को उपलब्ध (रोल आउट) कराने पर एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला सरकार द्वारा लिया जायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वाभ्यास के ‘फीडबैक’ के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय आपात इस्तेमाल की मंजूरी के 10 दिनों के भीतर कोविड-19 टीके को पेश करने के लिए तैयार है.’’