नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े अस्पताल राजधानी दिल्ली के एम्स में लापरवाही का मामला सामने आया है. कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे अस्पताल में इस महामारी से संक्रमित 2 महिलाओं की मौत के बाद उनके शवों की अदला-बदली हो गई थी. अब अस्पताल ने इस मामले में अपने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. एक परिवार की शिकायत के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था.


2 कर्मचारी निलंबित


बुधवार 8 जुलाई को एम्स में शवों की अदला-बदली की जानकारी सामने आई थी. इस मामले में सबसे बड़ी बात ये थी कि दोनों शव अलग-अलग समुदाय की महिलाओं के थे और इसमें से एक परिवार ने अंतिकम क्रिया-कर्म भी पूरा कर दिया था.


हालांकि दूसरे परिवार ने जब शव का चेहरा देखा तो वो हैरान रह गए और फिर उन्होंने अस्पताल में जाकर इसकी शिकायत की और इस लापरवाही पर हंगामा मचाया. इस मामले के बाद अस्पताल प्रशासन ने इस ड्यूटी से जुड़े दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.


दरअसल अस्पताल से शवों को पैक करके सौंपा जाता और इन्हें खोलने की इजाजत नहीं होती है. शवों की पहचान करने के लिए उस पर मतृक का नाम या फिर कोई चिन्ह आदि लिखा जाता है. हालांकि अब दूसरे शव का भी अंतिम संस्कार किया जा चुका है और पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.


पहले भी बदले जा चुके हैं शव


देश की राजधानी में कोरोना से मरने वालों के शव बदलने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. गौरतलब है कि इससे पहले लोकनायक अस्पताल और एम्स में ही शव बदले जाने की शिकायतें सामने अईं थी. इसके बावजूद अस्पताल प्रशानसन ने फिर लापरवाही कर दी.


ये भी पढ़ें

Coronavirus: दिल्ली के एम्स में बदले गए कोरोना मृतकों के शव, दोनों शव अलग-अलग समुदाए के

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में पहली बार आए करीब 25 हजार नए मामले, अबतक 21 हजार लोगों की मौत