खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स की डायवर्ट, जयपुर में लैंड कराई गई लंदन-दिल्ली की फ्लाइट
Air India Flight: खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. लंदन से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को भी जयपुर में लैंड करने के लिए कहा गया.
Air India Flight: भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के हालात बने हुए हैं. इस खराब मौसम का असर उड़ानों पर भी पड़ रहा है. रविवार (25 जून) को लंदन से दिल्ली की तरफ आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को खराब मौसम के चलते जयपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. एयरलाइंस ने कहा कि एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-112 को दिल्ली में लैंड करना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते फ्लाइट को जयपुर में लैंड करने को कहा गया.
एअर इंडिया ने उन खबरों को खारिज किया जिसमें कहा जा रहा था कि जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान के पायलट ने उसे उड़ाने से ही इनकार कर दिया था. जिसके बाद पैसेंजर्स को करीब तीन घंटे तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा. एअर इंडिया ने कहा कि जब विमान दिल्ली के मौसम में सुधार होने और उड़ान भरने का इंतजार कर रहा था, तब कॉकपिट चालक दल एफडीटीएल, यानी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के तहत आ गया.
एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयरलाइंस ने कहा कि नियामक अधिकारियों द्वारा निर्धारित एफडीटीएल के अंतर्गत आने के बाद पायलट उड़ान संचालित नहीं कर सकते. एअर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और परिचालन नियमों का सख्ती से पालन करते हुए उड़ान संचालित करने के लिए तुरंत चालक दल के एक नए समूह की व्यवस्था की. जयपुर हवाई अड्डे पर यात्रियों को खाना-पीना दिया गया और दोपहर 2 बजे उन्हें दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
पाक एयरस्पेस में गई इंडिगो की फ्लाइट
खराब मौसम के चलते भारत में उड़ान भरने वाली कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया. इंडिगो की जम्मू जाने वाली फ्लाइट भी खराब मौसम के चलते पाकिस्तान एयर स्पेस में घुस गई, जिसके बाद उसे अमृतसर में किसी तरह लैंड कराया गया. पायलट ने बताया कि इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद लाहौर एटीसी से संपर्क कर फ्लाइट को लैंड कराया गया.