नई दिल्ली: गैस चैंबर में तब्दील दिल्ली को साफ करने के लिए केजरीवाल सरकार एक्शन में नजर आ रही है. आज से 44 संयुक्त जांच दल दिल्ली में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करेंगे. दिल्ली सरकार ने कहा है कि इन दलों को वायु प्रदूषण फैलाने के जिम्मेदार लोगों के लिए दण्डात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.


इन दलों में एसडीएम, तहसीलदार, नगर निगम के अधिकारी, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, राज्य और केंद्र के पर्यावरण अधिकारी शामिल होंगे. 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां भी जब्त की जाएंगी.


गौतम गंभीर का AAP पर निशाना
वहीं, क्रिकेटर गौतम गंभीर ने प्रदूषण पर दिल्ली सरकार पर तंज कसा है. गौतम ने लिखा, ''दर्द-ए-दिल, दर्द-ए-जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने, पहले तो यहां ऑक्सीजन थी, ऑक्सीजन भगाई AAP ने. अरविंद केजरीवाल जी हमारी पीढ़ी आपके गलत वादों की वजह से प्रदूषित सांस ले रही है, आपके पास डेंगू और प्रदूषण को खत्म करने के लिए एक साल था, दुखद है कि आप ना नियंत्रित कर पाए ना जाग पाए.''





दिल्ली में कुछ खास जगहों पर प्रदूषण स्तर का हाल
मोती नगर में प्रदूषण स्तर 781 यानी गंभीर है
नजफगढ़ में प्रदूषण स्तर 617 यानी गंभीर है
जेएनयू के पास प्रदूषण का स्तर 380 यानी बेहद खराब है
वसंत कुंज में प्रदूषण स्तर 209 यानी खराब है.


वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शून्य से 50 को ‘अच्छा’ माना जाता है जबकि 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 एवं 200 को ‘सामान्य’, 201 एवं 300 को ‘खराब’, 301 एवं 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 एवं 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.


क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?
हवा दक्षिण-पूर्वी दिशा से चलती रहेगी जिससे इन भागों में moisture का level अधिक होगा. यही कारण है कि दिल्ली NCR में Air quality Index आने वाले दिनों में भी नया रिकॉर्ड बनाएगा. आज भी प्रदूषण का लोगों की सांसों पर पहरा रहेगा.