Delhi-NCR Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने प्रदूषण कम होने के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से GRAP-4 के प्रतिबंधों को रद्द कर दिया. दिल्ली में पॉल्यूशन के लेवल में कमी आने के बाद शहर में लगी तमाम पाबंदियों में राहत दे दी गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने कहा कि बुधवार (9 नवंबर) से दिल्ली में प्राइमरी स्कूल खोल दिए जाएंगे.
राय ने कहा कि दिल्ली में ट्रकों के एंट्री पर जो रोक लगाई गई थी, उसे अब हटा लिया गया है. वहीं वर्क फ्रॉम होम को लेकर जारी आदेश को हटा लिया गया है अब पूरी क्षमता के साथ ऑफिस में काम होगा. उन्होंने कहा कि रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, डिफ़ेंस, अस्पताल आदि के अलावा बाक़ी सभी जगहों पर कंस्ट्रक्शन वर्क पर अभी प्रतिबंध रहेगा. BS-3 पेट्रोल और BS-4 की डीज़ल गाड़ियों पर अभी भी प्रतिबंध रहेगा.
प्रदूषण का लेवल कम करने की कोशिश जारी रहेगी
इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण के लेवल को कम करने के लिए सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग पर ज़ोर रहेगा, फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियों के ज़रिए पानी का छिड़काव जारी रहेगा. दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण के लेवल को कम करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गाड़ियों को लेकर निर्णय लेने का अधिकार CAQM के पास है, वो ही इस पर अंतिम फ़ैसला ले सकते हैं.
प्रदूषण को लेकर बीजेपी पर पलटवार
मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के कामकाज पर बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुद्दा बनाना अलग बात है. राजनीति करना उनका काम है. हम अपना काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलने की घटनाएं कम हो रही हैं. दिल्ली में पराली जलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के सवाल पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ऐसी घटनाएं ना के बराबर ही हैं. इक्का-दुक्का घटनाएं बॉर्डर पर होती हैं. हम एसडीएम से इसपर रिपोर्ट लेंगे.
सरकार ने दिए थे ये आदेश
दरअसल, दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर बढ़ गया था. इसके बाद जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत 9 सूत्रीय कार्ययोजना पूरे दिल्ली-एनसीआर में लागू कर दी गई थी. इसके अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर को सभी तरह की निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा थी.
GRAP के चौथे चरण के बाद दिल्ली सरकार ने प्राइमरी तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे. साथ ही सरकारी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों के लिये घर से काम (Work From Home) के आदेश भी जारी किये गये थे.
इसे भी पढ़ेंः-Gujarat Election: 'सरकार आने पर मोरबी में बनाएंगे नया पुल'- केजरीवाल बोले- हादसे के जिम्मेदार लोगों को हो रही बचाने की कोशिश