Delhi Air Pollution Update: दिल्ली में लगातार बदल रहे मौसम से प्रदूषण (Delhi Air Pollution) में भी कमी दर्ज की जा रही है. हालांकि राजधानी को अभी भी प्रदूषित हवा से निजात नहीं मिला है लेकिन पिछले दिनों की तुलना में प्रदूषण कम जरूर हुआ है. वहीं सफर (SAFAR)  की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में वर्तमान में हवा की क्वालिटी ओवरऑल AQI 293 है, जो खराब स्थिति में है. इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले की सुनवाई होगी. 


बता दें कि अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 0 से 50 के बीच रहे तो इसे अच्छी श्रेणी में रखा जाता है. 51 से 100 के बीच रहने पर संतोषजनक, जबकि 101 से 200 के बीच मध्यम माना जाता है. वहीं हवा की क्वालिटी 201 से 300 के बीच रहती है तो यह खराब श्रेणी में आता है और 301 से 400 के बीच बेहद खराब. इसके अलावा 401 से 500 के बीच की एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में आता है.


वहीं बुधवार को राजधानी की औसत वायु गुणवत्ता भी 'खराब' सूचकांक खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था लेकिन राहत की बात ये है कि हवा की क्वालिटी में पहले से काफी सुधार आया है. दिल्ली में त्योहारों और पराली जलाए जाने के कारण नवंबर के शुरुआत में लोग पॉल्यूशन से भरी जहरीली हवा में सांस ले रहे थे. लाकिन इन दिनों मौसम में होने वाले बदलाव और लगातार चल रही हवाओं के चलते हवा की क्वालिटी में कुछ हद तक सुधार हुआ है. 


China On Bipin Rawat Death: CDS बिपिन रावत की मौत पर चीन की बेशर्मी, सरकारी अखबार में लिखा- हादसे के लिए भारतीय सेना जिम्मेदार


सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण मामले पर सुनवाई


इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. पिछले हफ्ते की सख्त सुनवाई के बाद केंद्र सरकार ने एक टास्क फोर्स समेत 40 उड़न दस्तों का गठन किया था जिस पर आज कोर्ट मामले में हुई कार्रवाई पर रिपोर्ट लेगा. इसी के साथ अदालत आज दिल्ली और आस-पास के इलाकों से निर्माण कार्यों पर लगी रोक को हटाने पर भी विचार कर सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए गैर जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक लगाने का आदेश दिया था.