नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी के बीच आज से क्रमिक प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (जीआरएपी) जीआरएपी लागू किया जा रहा है. दिल्ली की एयर क्वालिटी आठ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. आज दिल्ली के आईटीओ में सबसे खराब हवा दर्ज की गई है. वहीं, लोधी रोड पर पर सबसे सही हवा दर्ज की गई.
दिल्ली के बाकी इलाकों का हाल
- आनंद विहार- 307
- रोहिणी- 324
- आरके पुरम- 304
- विवेक विहार- 359
- ओखला फेस टू- 302
- आईटीओ- 361
- सोनिया विहार- 315
- द्वारका सेक्टर 8- 339
- लोधी रोड- 170
एक्यूआई को कैसे मापा जाता है?
बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
बता दें कि दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता का स्तर ‘खराब’ होने के बीच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाली एक इकाई ने 15 अक्टूबर से क्रमिक प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (जीआरएपी) के क्रियान्वयन की और दिल्ली और पड़ोस के गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में आवश्यक और आपात सेवाओं को छोड़कर डीजल जेनरेटरों पर पाबंदी की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें-
देश में आज से Unlock 5 पर अमल शुरू, 7 महीने बाद सिनेमाघर होंगे गुलज़ार, दर्शकों को करना होगा इन नियमों का पालन
हाथरस मामला: सीबीआई अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों से आज कर सकती है पूछताछ