राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भी एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्ट 328 पर रहा, जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है. दिल्ली के आसमान में धुंध सी नजर आ रही है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. 


दिल्ली में आज सुबह 7 बजे एक्यूआई 346 पर था. सोमवार को यह 307 रिकॉर्ड किया गया था. बता दें कि जीरो से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मॉडरेट, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब  और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है. 


Omicron in India: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के दो नए मामले और गुजरात में चौथा मरीज मिला, देश में अबतक 41 लोग संक्रमित






SAFAR के मुताबिक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है. अगले दो दिन में हवाएं कम से मध्यम रहने की संभावना है. 16 तारीख के बाद से, हवा की गुणवत्ता में तेज़ हवा की गति के कारण सुधार होने की संभावना है, लेकिन अभी भी 'खराब' या 'बहुत खराब' श्रेणी के निचले सिरे के भीतर बनी हुई है.


Gujarat: बोर्ड पर लिखा था Pakistan Food Festival, Bajrang Dal के कार्यकर्ताओं ने किया आग के हवाले, लगाए जय श्री राम के नारे