दिल्ली की हवा में घुला जहर, आनंद विहार में 400 के पार हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स, सुबह कई जगह दिखी धुंध की चादर
राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर से जहरीली होती जा रही है. आज सुबह आनंद विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया. वहीं दिल्ली में कई जगह धुंध की चादर दिखाई दी है.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रही राजधानी दिल्ली एक बार फिर से जहरीली हवा की चपेट में आती दिख रही है. आज सुबह दिल्ली में कई जगह धुंध की चादर दिखाई दी है. इसके साथ ही आनंद विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी, रोहिणी, आईटीओ और द्वारका सहित कई स्थानों पर AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है कि आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 405 पर है. इसके साथ ही रोहिणी, आईटीओ और द्वारका सहित कई स्थानों पर AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बताए गए हैं.
Delhi: Air Quality Index is at 405 in Anand Vihar, in 'severe' category as per Delhi Pollution Control Committee data.
The AQI is in 'very poor' category at several locations in the national capital including Rohini, ITO and Dwarka. pic.twitter.com/JYEttN9zgU — ANI (@ANI) October 26, 2020
दरअसल वायुमंडल में प्रदूषकों के बढ़ने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता बिगड़ती है. जिसके कारण आज सुबह आईटीओ और अक्षरधाम के पास धुंध दिखाई दी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार आईटीओ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 307 पर है.
Delhi: Air quality deteriorates in the national capital with the rise of pollutants in the atmosphere; visuals from near ITO and Akshardham.
Air Quality Index is at 307 in ITO, in 'very poor' category as per Central Pollution Control Board (CPCB) data. pic.twitter.com/4slPfz0Uua — ANI (@ANI) October 26, 2020
बता दें कि इससे पहले 23 अक्टूबर की रात 9 बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके में प्रदूषण अपने सबसे गंभीर स्तर 729 पर पहुंचा था. आनंद विहार वो इलाका है जहां रेलवे टर्मिनल होने के साथ, मेट्रो स्टेशन और अंतरराज्यीय बस अड्डा भी है. दूसरे राज्यों से आ रही डीजल से चलने वाली बसों के लिए बस अड्डा भी यहीं बना है, बड़ी तादाद में ऑटो भी यहां से बनकर चलते हैं, सड़क पर ट्रैफिक का भारी दबाव भी रहता है जो इस हवा की क्वालिटी में अपना जहरीला हिस्सा डाल देती हैं.
इसे भी पढ़ें