Delhi Air Quality Index: सिर्फ ठंड का कहर नहीं, दम घोंट रही दिल्ली की हवा! 400 पार AQI, अगले 3 दिन रहें सावधान
Delhi Air Quality Index: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने बताया आने वाले दिनों में कैसा हाल रहेगा.
Delhi Air Quality Index: दिल्ली में भीषण ठंड और घने कोहरे के साथ-साथ हवा भी जहरीली हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के अनुसार राजधानी की हवा आज 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज हुई है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 418 तक पहुंचा है.
सोमवार (9 जनवरी) को दिल्ली में एक्यूआई शाम 4 बजे 434 पर थी और रविवार (8 जनवरी) को 371 दर्ज हुई. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, हवा की गति और तापमान के चलते अगले तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता और खराब होने की पूरी संभावना है.
SAFAR के बुलेटिन में कहा गया...
SAFAR ने जारी बुलेटिन में लिखा, उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से शीत लहर के चहते सुबह कोहरा बना रह सकता है साथ ही अगले तीन दिन 'बहुत खराब' या 'गंभीर' श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज की जा सकती है.
Delhi continues to reel under worsening air pollution as AQI plunges into 'Severe' category with an overall AQI of 418
— ANI (@ANI) January 10, 2023
Delhi government yesterday imposed a temporary ban on plying of BS-III petrol and BS-IV diesel four-wheelers in the national capital till January 12 pic.twitter.com/2KWInwZVIh
दिल्ली सरकार ने उठाए ये कदम
दिल्ली की इस जहरीली हवा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करते हुए ग्रैप- 3 में लागू पाबंदियों के अनुसार 12 जनवरी तक बीएस- 3 पेट्रोल और बीएस- 4 डीजल वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू कर दिया है. वहीं, ये भी साफ किया कि प्रतिबंध के बावजूद बीएस- 3 पेट्रोल और बीएस- 4 डीजल वाले वाहनों को दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर चलाए जाने पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगेगा.
दिल्लीवासियों को हो रही परेशानी
दरअसल, धुंध का प्रभाव दिल्ली के हवाओं में देखा जा रहा है जिसके चलते लोगों को सांस लेने और आंख की तकलीफ लगातार बनी हुई है.
यह भी पढ़ें.