Delhi Air Quality Index: दिल्ली में भीषण ठंड और घने कोहरे के साथ-साथ हवा भी जहरीली हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के अनुसार राजधानी की हवा आज 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज हुई है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 418 तक पहुंचा है.
सोमवार (9 जनवरी) को दिल्ली में एक्यूआई शाम 4 बजे 434 पर थी और रविवार (8 जनवरी) को 371 दर्ज हुई. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, हवा की गति और तापमान के चलते अगले तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता और खराब होने की पूरी संभावना है.
SAFAR के बुलेटिन में कहा गया...
SAFAR ने जारी बुलेटिन में लिखा, उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से शीत लहर के चहते सुबह कोहरा बना रह सकता है साथ ही अगले तीन दिन 'बहुत खराब' या 'गंभीर' श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली सरकार ने उठाए ये कदम
दिल्ली की इस जहरीली हवा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करते हुए ग्रैप- 3 में लागू पाबंदियों के अनुसार 12 जनवरी तक बीएस- 3 पेट्रोल और बीएस- 4 डीजल वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू कर दिया है. वहीं, ये भी साफ किया कि प्रतिबंध के बावजूद बीएस- 3 पेट्रोल और बीएस- 4 डीजल वाले वाहनों को दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर चलाए जाने पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगेगा.
दिल्लीवासियों को हो रही परेशानी
दरअसल, धुंध का प्रभाव दिल्ली के हवाओं में देखा जा रहा है जिसके चलते लोगों को सांस लेने और आंख की तकलीफ लगातार बनी हुई है.
यह भी पढ़ें.