Delhi Pollution: दिल्ली में हवा आज भी 'बहुत खराब', प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए उपायों की समीक्षा करेगी केजरीवाल सरकार
Delhi Air Quality Index: दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' की श्रेणी में है. ऐसे में केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए उपायों की समीक्षा बैठक करेंगे.
Delhi Air Pollution: एक तरफ दिल्ली-एनसीआर में पारा लगातार गिर रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता काफी खराब है. ऐसे में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं लेकिन प्रदूषण की स्थिति लगभग जस की तस बनी हुई है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 352 पर है. सफर-इंडिया के मुताबिक यह 'बहुत खराब' की श्रेणी में आता है. प्रदूषण के मौजूदा हालात को काबू करने के मकसद से दिल्ली में लगाई गई कई पाबंदियां आज खत्म हो रही हैं. आज दिल्ली सरकार प्रदूषण के हालात को देखते हुए इन पाबंदियों की समीक्षा करेगी. इसी दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और मौजूदा हालात की समीक्षा करेंगे.
अधिकारियों के साथ गोपाल राय के इस बैठक में उन सभी पाबंदियों की समीक्षा होगी जो प्रदूषण काबू करने के मकसद से लगाई गई थीं. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण काबू करने के लिए कई निर्देश जारी किए थे जिनमें दिल्ली में अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे और 26 नवंबर तक दिल्ली में उन ट्रकों की एंट्री पर रोक रहेगी जो जरूरी सामानों की सप्लाई नहीं करते हैं.
इसके अलावा निजी संस्थानों को कर्मचारियों से 26 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम करवाने की सलाह दी गई है. इन सारी कवायद के पीछे मकसद ये है कि सड़क से ट्रैफिक को कम किया जाए और प्रदूषण पर काबू पाया जाए. इससे पहले दिल्ली में मेट्रो और बसों में खड़े होकर यात्रा करने को भी मंजूरी दे दी गई है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर सकें.
दिल्ली सरकार की ओर से शहर में निर्माण कार्यों पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है. आज की बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा संभव है. माना जा रहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए पाबंदियों को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है. इससे पहले रविवार को शहर का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 347 पर रहा. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 355 पर पहुंच गया है. शुक्रवार को यह आंकड़ा 370 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है.