नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को फिलहाल प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर आज एक बार फिर बढ़ गया है. दिल्ली-एनसीआर का (एयर क्वालिटी इंडेक्स) एक्यूआई आज 300 के पार पहुंच गया है. सबसे ज्यादा एक्यूआई 337 द्वारका सेक्टर 8 में  दर्ज किया गया है.


बाकी इलाकों का हाल




  • आनंद विहार- 308

  • आई.टी.ओ-  278

  • नोएडा- 308

  • गाजियाबाद- 308


कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 300 के अंदर था


गौरतलब है कि मौसम को लेकर सलाह देने वाली निजी कंपनी स्काई मेट ने पहले से ही अनुमान लगाया था कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा. दरअअसल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 300 के अंदर था. आज हवा ठंडी है. इसलिए सुबह-सुबह स्मोग की चादर भी छाई नज़र आई. हवा की गति धीमी होने और तापमान गिरने से स्मोग की परत बनती है. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस है.


एक्यूआई को कैसे मापा जाता है?


बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.


यह भी पढ़ें-


रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ: दिल्ली में चौराहों पर तैनात होंगे नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, नहीं कटेगा चालान


MP में मदरसों को सरकारी फंड रोकने की मांग, शिवराज की मंत्री बोलीं मदरसों से निकलते हैं आतंकवादी