दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, स्मोग के कारण सांस लेना भी मुश्किल
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 और 100 के बीच इसे ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’ माना जाता है, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘काफी खराब’ और 401 और 500 के बीच इसे ‘अत्यंत गंभीर’ माना जाता है.
नई दिल्ली: दिवाली के बाद से दिल्ली का हाल बेहाल है. आज भी वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है. सुबह से धुंध की मोटी पर छायी हुई है. हालांकि कल के मुकाबले आज वायु गुणवत्ता में सुधार जरूर हुआ है. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में प्रदूषण का स्तर काफी खराब स्तर पर है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) आनंद विहार में 533, आरके पुरम में 278 था. वहीं लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 407 (गंभीर) और पीएम 10 का स्तर 277 (मध्यम) रहा.
दीवाली के बाद दिल्ली का प्रदूषण स्तर पिछले साल की तुलना में करीब दो गुना रहा. गुरुवार को को एक्यूआई 642 के आंकड़े पर दर्ज किया गया जबकि साल 2017 में (दीवाली के अगले दिन) एक्यूआई 367 पर जबकि 2016 में 425 पर दर्ज किया गया था.
Delhi's RK Puram is at 278 under 'Very Unhealthy' category, in the Air Quality Index pic.twitter.com/YD8ONdOf22
— ANI (@ANI) November 10, 2018
आपको बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 और 100 के बीच इसे ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’ माना जाता है, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘काफी खराब’ और 401 और 500 के बीच इसे ‘अत्यंत गंभीर’ माना जाता है.