Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को लगातार दो दिनों तक खराब एयर क्वालिटी का सामना करना पड़ा है. प्रदूषण विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, यह तब हुआ जब सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 234 पर पहुंच गया. दशहरे के त्योहार के बाद दिल्ली का एक्यूआई में इजाफा देखा गया और ये खराब क्वालिटी में पहुंच गया.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, पिछली बार शहर का AQI 19 दिन पहले यानी 25 सितंबर को 'खराब' श्रेणी में पहुंचा था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 से 100 के बीच को "संतोषजनक", 101 से 200 के बीच को "मध्यम", 201 से 300 के बीच को "खराब", 301 से 400 के बीच को "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच को "गंभीर" माना जाता है.


दिल्ली सरकार ने पटाखों पर लगाया प्रतिबंध


दिल्ली सरकार ने हाल ही में राजधानी में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए अपनी शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा की और शहर भर में सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया, जो 1 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार शहर में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है, जो हर साल सर्दियों के मौसम में बढ़ जाता है.


उन्होंने सोमवार को कहा, "आज, AQI को 'खराब' श्रेणी में बताया गया है और जैसे-जैसे सर्दी आती है, तापमान गिरने के साथ प्रदूषण बढ़ता जाता है. सरकार इस मुद्दे को हल करने के लिए 21-सूत्रीय योजना पर काम कर रही है और हम इस मामले पर सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के अपने प्रयासों को तेज करेंगे."


दिल्ली में प्रदूषण का क्या कारण?


आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने आगे कहा कि धूल प्रदूषण, परिवहन उत्सर्जन और बायोमास जलाना शहर में प्रदूषण के तीन मुख्य स्रोत हैं. दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है.


मौसम विभाग ने मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है, साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली नहीं ये है देश का सबसे प्रदूषित शहर, जानें कहां की हवा सबसे साफ?