SpiceJet Flight: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की फिर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां स्पाइसजेट की नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली उड़ान में अचानक से एसी ने काम करना बंद कर दिया, जिसके कारण फ्लाइट में हाहाकार मच गया और इसी वजह से कई यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई.


न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली से दरभंगा (SG 486) जा रहे स्पाइसजेट के यात्रियों को भीषण गर्मी के बीच एक घंटे से ज्यादा समय तक बिना एयर कंडीशनिंग वाले विमान के अंदर इंतजार करना पड़ा, जिससे कई यात्रियों की तबीयत खराब हो गई.


इस बीच दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट से सफर कर रहे यात्री रोहन कुमार ने बताया कि "मैं स्पाइसजेट से दिल्ली से दरभंगा (एसजी 486) जा रहा था. जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद, उन्होंने एक घंटे तक एयर-कंडीशनिंग (एसी) चालू नहीं की.


उड़ान भरने पर शुरु किया एसी- यात्री


यात्री रोहन कुमार ने कहा कि उस दौरान फ्लाइट के अंदर का तापमान 40 डिग्री था. जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी. उन्होंने बताया कि जब फ्लाइट ने उड़ान भरी, तब एयर-कंडीशनिंग (एसी) चालू की गई. बता दें कि, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.






दिल्ली से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट्स में देरी


बता दें कि, स्पाइस जेट फ्लाइट में कोई ये पहला मामला नहीं हैं. जब यात्रियों का परेशानियों का सामना करना पड़ा है. पिछले साल स्पाइसजेट की नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली उड़ान में एक व्यक्ति ने आईजीआई एयरपोर्ट का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उड़ान में हो रहे देरी की स्थिति के बीच यात्री स्पाइसजेट कर्मियों को खरीखोटी सुनाते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में मनाया बर्थडे, खरगे ने हाथ पकड़कर कटवाया केक