150 एयरपोर्ट तक IGI से सीधी फ्लाइट, बना देश का पहला ऐसा हवाई अड्डा
Delhi International Airport: दिल्ली एयरपोर्ट के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है. दिल्ली एयरपोर्ट 150 गंतव्यों को जोड़ने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है.
Delhi International Airport: दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट बन गया है जो देश- दुनिया के विभिन्न 150 शहरों से जुड़ा है. रविवार (16 दिसंबर) को थाई एयरएशिया एक्स की नई दिल्ली से बैंकाक- डान मुआंग (डीएमके) उड़ान सेवा शुरू हुई, जिसके बाद आईजीआई एयरपोर्ट को यह उपलब्धि हासिल हुई.
फिलहाल सप्ताह में दो उड़ानें नई दिल्ली से डीएमके के लिए रवाना होंगी. आईजीआई एयरपोर्ट का संचालन करने वाली एजेंसी डायल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई.
'20 नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को जोड़ा गया'
एयरपोर्ट का संचालन करने वाली एजेंसी डायल ने बताया कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पैसेंजर्स के लिए उनका पसंदीदा गेट-वे ऑफ भारत बन गया है. बीते कुछ समय में आईजीआई एयरपोर्ट ने 20 नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को दिल्ली से जोड़ा है. इनमें फोम पेन्ह, बाली डेंपसार, कैलगरी, मांट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलेस, शिकागो ओहारे, टोक्यो हनेडा आदि शामिल हैं.
डायल ने आगे बताया कि भारत से लंबी दूरी के डेस्टिनेशन में से 88 प्रतिशत नई दिल्ली से आपरेट किए जाते हैं. वहीं भारत से प्रस्थान करने वाली सभी लंबी दूरी की साप्ताहिक उड़ानों में से 56 प्रतिशत नई दिल्ली से आपरेट होती हैं. भारत से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले 42 प्रतिशत यात्री आईजीआई एयरपोर्ट को अपना एंट्री गेट चुनते हैं.
ट्रांसफर यात्रियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
आईजीआई एयरपोर्ट का संचालन करने वाली एजेंसी डायल ने आगे बताया पिछले दशक में हवाई अड्डे पर ट्रांसफर यात्रियों की संख्या में भी 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. साल 2023 में आईजीआई को दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक का दर्जा मिला. एयरपोर्ट से प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानों की आवाजाही होती है.
डायल के सीईओ ने कही ये बात
डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने कहा, "यह मील का पत्थर है. 150 गंतव्यों को जोड़ना हमारी अटूट प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है. हमें भारत को विमानन क्षेत्र के एक नए युग में ले जाने पर गर्व है."