Delhi Airport Chaos: संसदीय समिति ने DIAL के CEO को किया तलब, दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ का है मामला
Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ से हो रही परेशानी का मामला संसद तक पहुंच गया है. पूरे मुद्दे को लेकर संसद ने जवाब मांगा है.
Parliament Winter Session: दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ से हो रही परेशानी को लेकर संसद की स्थाई समिति ने प्राइवेट एयरपोर्ट के संगठन और DIAL (Delhi International Airport Limited) के सीइओ को तलब किया है. अगली बैठक 15 दिसंबर को होगी.
हाल के दिनों में एयरपोर्ट पर लंबी कतारें लगने और इंतजार की लंबी अवधि को लेकर यात्रियों ने शिकायतें की थीं. पिछले कुछ दिनों से यात्री हवाई अड्डे पर अधिक इंतजार करने की शिकायत कर रहे हैं और कुछ ने हवाई अड्डे पर भीड़ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सोमवार (12 दिसंबर) को दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया और यहां भीड़ से निपटने के तरीकों के लेकर अधिकारियों से बात की थी.
क्या तैयारी है?
दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम करने के लिए उड़ानों की संख्या घटाने और कुछ उड़ानों को टर्मिनल-3 (टी-3) से ट्रांसफर करने की योजना बनाई गई है. यह प्लान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के बाद की गई है. अधिकारियों ने सोमवार (12 दिसंबर) को बताया कि सोशल मीडिया मंच पर इंतजार के समय की जानकारी देने के अलावा एक कमांड केंद्र वास्तविक समय के आधार पर गेट पर भीड़ की निगरानी करेगा. इसके अलावा एयरलाइंस को भीड़ के बारे में बताया जाएगा ताकि चेक-इन पर भीड़ को कम किया जा सके.
इस पर हो रहा है विचार
अधिकारियों ने कहा कि मंत्री के सोमवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) के टी-3 के दौरे के बाद एक कार्ययोजना तैयार की गई है. इसके तहत सुबह पांच बजे से नौ बजे के बीच उड़ानों की संख्या कम की जाएगी और कुछ उड़ानों को टी1 और टी2 या टी3 पर कम व्यस्तता वाले समय में ट्रांसफर करने पर भी विचार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट ने बढ़ती समस्याओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन, जानें पूरी डिटेल