रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के चलते भारतीय नागरिकों और छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना का पड़ रहा है. रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद हजारों की संख्या में भारतीय छात्र फंस गए गए, जिन्हें भारत सरकार के 'ऑपरेशन गंगा' अभियान की मदद से पड़ोसी मुल्कों से अपने देश वापस लाया जा रहा है. यूक्रेन में जारी बमबारी के बीच फंसे भारतीय छात्रों के घरवाले भी काफी परेशान हैं और ऐसी स्थिति में जब उनके बच्चे सही सलामत अपने वतन वापस पहुंच रहे हैं, तो ऐसे में उनके अभिभावक खुशी के मारे रोते और मिठाइयां बांटते नजर आएं.
एक ऐसा ही वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट से सामने आया है. जहां युद्धग्रस्त यूक्रेन से अपने वतन वापस लौटी बेटी सलोनी को देखकर उनकी मां रो पड़ीं. वहीं, बेटी के लौटन पर जहां खुशी के आंसू छलक रहे हैं, तो दूसरी ओर एयरपोर्ट पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं. सलोनी के लौटन पर मां ने कहा, "मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं कि मैं अपने बच्चे को अपने साथ घर वापस ले जाते हुए देखकर कितनी खुश हूं."
बता दें कि यूक्रेन का वायु क्षेत्र रूसी हमले के चलते 24 फरवरी से बंद है. ऐसे में यू्क्रेन से बाहर निकल रहे भारतीय नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड जैसे देशों से विमानों के जरिए स्वदेश लाया जा रहा है. हंगरी की सीमा युद्धग्रस्त यूक्रेन से लगी है और अभी तक इस देश से होते सभी भारतीयों को देश वापस लाया जा चुका है. भारत के दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए बुडापेस्ट (हंगरी) में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.
ये भी पढ़ें-