Man Arrested For Cheating Passengers: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो खुद को आंध्र प्रदेश के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय का छात्र बता रहा था और विमान छूट जाने के बहाने यात्रा के लिए लोगों से पैसे ऐंठता था. पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले वी दिनेश कुमार के तौर पर की गयी है. उन्होंने कहा कि पिछले चार पांच साल में वह अब तक 100 से ज्यादा यात्रियों को ठग चुका है.
पुलिस ने बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के स्नातकोत्तर पुरूष छात्रावास में रहने वाले एक व्यक्ति ने 19 दिसंबर 2021 को शिकायत दर्ज करायी कि वह बड़ौदा से दिल्ली हवाई अड्डे के टी थ्री टर्मिनल पर पहुंचा, जहां आरोपी ने उससे संपर्क किया और कहा कि वह आंध्र प्रदेश के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय का छात्र है.
शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने उसे विश्वविद्यालय का परिचय पत्र दिखाया और कहा कि वह चंडीगढ़ से आया है और विशाखापत्तनम का उसका विमान छूट गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसे विशाखापत्तनम के छूट चुके विमान का 15 हजार रुपये का टिकट दिखाया और कहा कि उसके पास केवल साढे छह हजार रूपये हैं.
पैसे न लौटाने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने पीड़ित को टिकट के लिये बकाया रुपया उसे देने के लिये राजी कर लिया और वादा किया वह अपने गंतव्य पर जा कर उसके पैसे लौटा देगा. इसके बाद पीड़ित ने गुगल पे के माध्यम से उसके खाते में 9250 रुपये भेज दिये. पुलिस ने बताया कि बार बार मांगने के बावजूद जब आरोपी ने पैसे नहीं लौटाये तो शिकायतकर्ता ने पुलिस को संपर्क किया और इस संबध में मामला दर्ज करवाया.
दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा
पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा)संजय त्यागी ने बताया, ‘‘सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 30 दिसंबर को टर्मिनल-2 से संदिग्ध आरोपी को पकड़ा गया, जब वह दूसरे यात्री को ठगने का प्रयास कर रहा था.’’ पुलिस ने बताया कि यह भी प्रकाश में आया है कि आरोपी के खिलाफ पांच मामले पहले से दर्ज हैं और ट्विटर पर भी उसके खिलाफ कई शिकायते हैं .
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस Omicron वेरिएंट के, केजरीवाल सरकार का बड़ा दावा