दिल्ली एयरपोर्ट का होगा विस्तार, टर्मिनल-1 का होगा कायाकल्प
ये मास्टरप्लान अगले तीन साल में पूरा हो जाएगा. जल्द ही टर्मिनल 1 को मेट्रों से जुड़ जाएगा.
नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए जल्द ही एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा. इसके तहत टर्मिनल-1 को टर्मिनल-3 की तर्ज पर ही भव्य और शानदार बनाया जाएगा. इसके लिए टर्मिनल-1 से उड़ने वाली करीब 33 फीसदी उड़ानों को हाल ही में तैयार किए गए टर्मिनल-2 पर शिफ्ट किया जाएगा.
टर्मिनल-1 को मेट्रो से जोड़ा जाएगा
दिल्ली एयरपोर्ट को संचालित करने वाली कंपनी जीएमआर के सीईओ आई प्रभाकर रॉव ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि घरेलू उड़ान के लिए लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि टी-1 टर्मिनल को भी टी-3 की तर्ज पर विस्तार किया जाए. इसके लिए यहां पर टी-3 की तरह ही एयरोब्रिज और यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल बनाया जाएगा. ये मास्टरप्लान अगले तीन साल में पूरा हो जाएगा. जल्द ही टर्मिनल-1 को मेट्रों से जुड़ जाएगा.
इसके साथ-साथ अगले तीन साल तक टी-2 टर्मिनल पर भी उड़ाने भरी जाएंगी. प्रभाकर रॉव के मुताबिक आने वाले समय में दिल्ली एयरपोर्ट पर एक और रनवे बनाया जाएगा. फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन रनवे हैं. उन्होनें बताया कि सिंगापुुर की तर्ज पर ही एक एलीवेटड क्रॉस कैरेज-वे बनाया जाएगा, जिसमें उपर टैक्सी-रनवे होगा और नीचे से गाड़ियां गुजर सकेंगी.