Delhi Airport Crowd: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार (13 दिसंबर) को भारी भीड़ देखने को मिली थी. इससे यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अब बड़ा अपडेट सामने आया है. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से अच्छे प्रबंधन के चलते बुधवार (14 दिसंबर) को भीड़ से निजात मिली. टर्मिनल 3 के सभी प्रवेश द्वारों पर बुधवार सुबह यात्रियों की सुगम आवाजाही देखी गई है. 


यात्रियों की ओर से भीड़-भाड़, अराजकता और लंबी कतारों की शिकायतों के बीच, एयरपोर्ट प्रशासन ने दावा किया कि अब यात्रियों की आवाजाही सुचारू हो चुकी है. एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा, "टी3 पर सभी प्रवेश द्वारों पर 0-5 मिनट के औसत प्रतीक्षा समय के साथ यात्रियों की सुचारू आवाजाही देखी जा रही है."


डिजी ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह


दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को डिजीयात्रा ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने ट्विटर पर यात्रियों को सलाह देते हुए कहा, "यात्री डिजी ऐप का उपयोग करें, जिससे एंट्री प्वॉइंट पर उनको कम समय में प्रवेश मिल सके." इससे पहले यात्रियों ने एयरपोर्ट पर भारी भीड़ और गंदगी होने की शिकायत की थी. लोगों ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इसकी शिकायत की थी. 






इंडिगो और एयर इंडिया ने जारी की थी एडवाइजरी


मंगलवार (13 दिसंबर) को इंडिगो और एयर इंडिया दोनों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को फ्लाइट के लिए साढ़े तीन घंटे पहले आने को कहा था. दोनों एयरलाइंस ने यात्रियों से सहज सुरक्षा जांच के लिए केवल एक केबिन सामान के साथ आने का आग्रह किया था. एयरलाइंस ने कहा था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर सामान्य से अधिक यात्री आ रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप बोर्डिंग और चेक-इन में अधिक समय लग रहा है.


अचानक एयरपोर्ट पहुंचे थे सिंधिया


12 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यवस्था की शिकायतें मिलने पर केंद्रीय नागिरक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया औचक ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे. मंत्री के अचानक पहुंचने पर अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था. सिंधिया ने एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर अव्यवस्थाओं को देखकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी. इसके बाद मंत्री ने व्यवस्था की कमी को तत्काल सही करने का निर्देश दिया था.


ये भी पढ़ें- Tamil Nadu: एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने मंत्री पद की ली शपथ, राज्यपाल से पिता ने की थी सिफारिश