Car Accident: दिल्ली में बाइक हटाने को लेकर कहासुनी, कार चालक ने कई लोगों को रौंदा, तीन घायल, ड्राइवर अरेस्ट
Delhi News: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कार जब्त कर ली है. हत्या के प्रयास की धारा में एफआईआर दर्ज की है. आरोपी का नाम नितिन मान है. ये घटना 26 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे की है.
Delhi Car Accident: राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बाइक सवार से कहासुनी के बाद एक कार चालक ने गाड़ी भीड़ पर चढ़ा दी. इसकी वजह से 3 लोग घायल हो गए. इतना ही नहीं, चालक कार लेकर मौके से फरार भी हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कार जब्त कर ली.
पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा में एफआईआर दर्ज की है. आरोपी का नाम नितिन मान है. ये घटना 26 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे की है. इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार, अलीपुर थाने में 26 अक्टूबर की रात एक पीसीआर कॉल मिली कि नेहरू एन्क्लेव में एक व्यक्ति ने भीड़ पर कार चढ़ा दी है और फरार हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. तीन लोगों को चोटें आईं थीं. इस दौरान शिकायतकर्ता राज कुमार ने पुलिस को बताया कि 26 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर के बाहर मौजूद थे. एक युवक क्रेटा कार में सवार होकर वहां आया.
राजकुमार अपनी बाइक पर बैठे थे, जो गली में किनारे खड़ी थी. बाइक हटाने को लेकर बहस शुरू हुई. कार सवार ने बाइक को जानबूझकर टक्कर मारनी शुरू की. यह देख गली में लोग जमा हो गए. लोगों ने कार चालक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था और बहस बढ़ गई. इसके बाद कार चलाक अंदर बैठा और भीड़ को कार से रौंदते हुए फरार हो गया. शिकायत के आधार पर थाना अलीपुर में एफआईआर संख्या 682/2022 के तहत आईपीसी की धारा 279/337 के तहत मामला दर्ज किया गया.
CCTV फुटेज देखकर हत्या के प्रयास की धारा भी जुड़ी
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज मिला. फुटेज में साफ दिख रहा था कि कैसे कार चालक ने जानबूझकर लोगों को रौंदते हुए भागा है. फुटेज देखने के बाद पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) को भी जोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम नितिन मान है और वह अलीपुर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें