दिल्लीः अखिल भारतीय संत समिति ने नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में साधु संतों की बैठक बुलाई
साधु संतों की इस बैठक को अखिल भारतीय संत समिति द्वारा बुलाया गया है इस बैठक में आचार्य अमित अविचल दास दंडी स्वामी जीतेंद्र आनंद सरस्वती स्वामी अनुभूत आनंद जी महाराज जैसे प्रमुख साधु संत मौजूद रहेंगे.
नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुस्लिमों की ओर से हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भी प्रदर्शन हो रहे हैं इसी सिलसिले में अखिल भारतीय संत समिति की ओर से दिल्ली के मावलंकर हॉल में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में साधु संतों की बैठक बुलाई गई है.
संत समिति की ओर से बुलाई गई साधु संतों की बैठक में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक प्रस्ताव पास किया जाएगा इसके साथ ही साथ कश्मीर से धारा 370 हटाने और राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त करने के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में धन्यवाद प्रस्ताव पास किया जाएगा।
साधु संतों की इस बैठक को अखिल भारतीय संत समिति द्वारा बुलाया गया है इस बैठक में आचार्य अमित अविचल दास दंडी स्वामी जीतेंद्र आनंद सरस्वती स्वामी अनुभूत आनंद जी महाराज स्वामी नवल किशोर स्वामी राघवानंद जी सुरेंद्र नाथ अवधूत जी महाराज जैसे प्रमुख साधु संत मौजूद रहेंगे.
संत समिति का प्रमुख उद्देश्य देशभर में मुस्लिम समाज की ओर से हो रहे नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रस्ताव पास करना है साथी साथ देशभर में नागरिकता संशोधन कानून से जुड़ी भ्रामक और अफवाहों को खत्म कर कानून की सही जानकारी पहुंचाना है.
संत समिति की ओर से इस बारे में साधु संतों की इस बैठक में आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी ताकि देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसको दूर किया जा सके.
नागरिकता कानून पर जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा- सीएए पर 10 लाइन बोलकर दिखाएं