नई दिल्ली: आज दिल्ली के सीजीओ कॉन्प्लेक्स में सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नए मुख्यालय का शिलान्यास हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुख्यालय का शिलान्यास किया. सीआरपीएफ का यह नया मुख्यालय साल 2022 तक बनकर तैयार होगा जिसके लिए 277 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.


सीआरपीएफ का यह नया मुख्यालय अत्याधुनिक तकनीक से बनाया जाएगा. इस मुख्यालय में ना सिर्फ दफ्तर होगा बल्कि इस जगह से सीआरपीएफ के ऑपरेशंस को कंट्रोल भी किया जाएगा. सीआरपीएफ के नए मुख्यालय का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी करेगी.


इस इमारत में क्या होगा खास


- सीआरपीएफ का नया मुख्यालय दिल्ली के सीजीओ कॉन्प्लेक्स में बनेगा.
- नया मुख्यालय 2.23 एकड़ में बन रहा है.
- इसके निर्माण में 277 करोड़ लगेंगे और ये 2022 तक बन कर तैयार होगा.
- इस नए मुख्यालय में 11 मंजिले होंगी और 3 बेसमेंट होगा.
- इस बेसमेंट में 520 कार और 15 बस पार्क की का सकेंगी.
- इसमें 500 लोगों के बैठने वाला ऑडिटोरियम और एक साथ 200 लोगों की बैठने की व्यवस्था वाला कॉन्फ्रेंस हॉल होगा.
- इसके अलावा सबोर्डिनेट स्टाफ के रहने के लिए बैरक, गेस्ट रूम और कैंटीन की सुविधा भी होगी.
- सभी ऑपरेशन को हेड क्वार्टर में देखने लिए ऑपरेशन मॉनिटरिंग रूम भी बनाया जाएगा.
- फिटनेस के लिए जिम की सुविधा भी होगी.
- नए मुख्यालय का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग टेक्नोलॉजी से होगा.
- इसमें वर्टिकल फॉरेस्ट भी होगा.


शिलान्यास करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सीआरपीएफ की जमकर तारीफ की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "सीआरपीएफ ना केवल संसार की सबसे बड़ा सशस्त्र बल है लेकिन मुझे किंचित मात्र भी संकोच नहीं है कि सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बहादुर सशस्त्र बल है. यह उन्होंने अपने सर्वोच्च बलिदान देकर साबित भी किया है."


सीआरपीएफ का नया मुख्यालय ना सिर्फ अत्याधुनिक तकनीक से बनेगा बल्कि इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं भी होगी. प्रशासनिक काम के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से भी इसमें खास इंतजाम होंगे. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि "यह सिर्फ सीआरपीएफ का मुख्यालय ना बने बल्कि देश की अभेद सुरक्षा चक्र का मुख्यालय बने. सारी आधुनिक सुविधाओं से इस मुख्यालय को लैस करने का काम किया गया है." सीआरपीएफ के नए मुख्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा, केंद्रीय गृह सचिव ए के भल्ला और सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव राय भटनागर भी मौजूद थे.