कोरोना महामारी ने लोगों के सामने एक नई मुश्किलें खड़ी कर दी. इसने हर किसी की जिंदगी पर अपना असर डाला है. किसी की सेलरी कट हुई तो किसी की नौकरी ही चली गई. ऐसे में आम लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए कई एनजीओ की तरफ से इनके लिए पहल की गई है. ऐसे ही एक एनजीओ की तरफ से जरूरतमंद लोगों के लिए सिर्फ दस रुपये में पेटभर खाना दिया जा रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के बाद 10 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से एयर कंडीशन सुविधा के साथ खाना दिया जा रहा है. एनजीओ के फाउंडर किरन वर्मा ने कहा कि इस पहल का मकसद कोविड-19 से प्रभावित लोगों को राहत देना है. लोगों से खाने के लिए सिर्फ दस रुपये में इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि ये सुनिश्चित हो पाए कि वे लोग कहीं खाना बेकार न करें.
उत्तरी दिल्ली में 470 किलो से ज्यादा अवैध पटाखे बरामद
उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक गोदाम से 470 किलोग्राम से ज्यादा अवैध पटाखे बरामद किये गए और गोदाम के मालिक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रिहान (21) उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह त्यौहार के दौरान चीजें बेचने का काम करता है.
पुलिस ने कहा कि यहां गोदाम से कुल 472.4 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किये गए और गोदाम 12 हजार रुपये किराये पर लिया गया था. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अवैध पटाखे उत्तर प्रदेश के मेरठ से खरीदे थे और दिवाली पर ऊँचे दाम पर बेचने का उसका इरादा था.
ये भी पढ़ें: